(1) प्रशांत कुमार अग्रवाल को किस राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया है ?
A) महाराष्ट्र
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans : हरियाणा
(2) वर्ष 2021 के लिए कितने पुलिसकर्मियों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए गृहमंत्री का पदक प्रदान किया गया है ?
A) 126
B) 141
C) 152
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 152
(3) ” आदि पुरम त्यौहार ” किस राज्य में मनाया जाता है ?
A) राजस्थान
B) तमिलनाडु
C) आन्ध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु
(4) जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने है ?
A) अक्षय कुमार
B) महेंद्र सिंह धोनी
C) नारायण कार्तिकेयन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नारायण कार्तिकेयन
(5) जगजीत कौर का निधन हुआ है वे कौन थी ?
A) लेखक
B) गायिका
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गायिका
(6) तालिबान ने किस देश पर अपना कब्जा कर लिया है ?
A) ईरान
B) अफ़ग़ानिस्तान
C) ईराक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अफ़ग़ानिस्तान
(7) सेटेलाइट फ़ोन से लैस होने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा बना है ?
A) दुधवा नेशनल पार्क
B) जिमकार्बेट नेशनल पार्क
C) काज़ीरंगा नेशनल पार्क
D) इनमे से कोई नही
Ans :- काज़ीरंगा नेशनल पार्क
(8) किस राज्य में पैदा होने वाले चक हाओ या ब्लैक राइस को यूरोप में निर्यात किया गया है ?
A) त्रिपुरा
B) मणिपुर
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मणिपुर
(9) Fateful triangle नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A) तन्वी मदन
B) समर्थ जोशी
C) प्रतीक सिन्हा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तन्वी मदन
(10) किसने BRICS कार्य समूह की अध्यक्षता की है ?
A) रूस
B) भारत
C) चीन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- भारत
(11) हेल्थ QUEST अध्ययन का उद्घाटन किसने किया है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) पीयूष गोयल
C) डॉ के सिवान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डॉ के सिवान
(12) DRDO ने कहाँ निर्भय क्रूज़ मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ओडिशा
(13) एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के किस शहर में अमेज़न इंडिया के पूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया है ?
A) चेन्नई
B) मुदुरे
C) कोयम्बटूर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कोयम्बटूर
(14) किस मंत्रालय ने SHG के उत्पादों के बाजार के लिए सौन चिरैया नामक ब्रांड लॉन्च किया है ?
A) शिक्षा मंत्रालय
B) आवास एवं शहरी मामलो का मंत्रालय
C) कृषि मंत्रालय
D) इनमे से कोई नही
Ans :- आवास एवं शहरी मामलो का मंत्रालय
(15) जस्टिस आयसा मलिक को किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
A) बांग्लादेश
B) सऊदी अरब
C) पाकिस्तान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पाकिस्तान
