MPBSE MP Board Exam Date Sheet 2021 : एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं स्पेशल परीक्षा की डेटशीट जारी

Admin
0

MPBSE MP Board Exam Date Sheet : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।


 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 1 सितंबर 2021 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। हाईस्कूल (10वीं) रेगुलर/प्राइवेट, दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के बीच और हायर सेकेंडरी (12वीं)/व्यावसायिक/ दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाओं 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच होंगी। 


परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।


नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है।


हाईस्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी।


स्पेशल एग्जाम में अनुपस्थित छात्रों को अयोग्य करार दिया जाएगा। 

बोर्ड ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने का विकल्प चुनेंगे उनके मूल्यांकन नीति वाले मार्क्स रद्द कर दिए जाएंगे और परीक्षा के प्राप्तांक ही फाइनल माने जाएंगे। 


आपको बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। विद्यार्थियों का परिणाम पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निकाला गया था। बोर्ड ने कहा था जो छात्र मूल्यांकन नीति से जारी हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें सितंबर में परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!