Current Affairs In Hindi - 11 July 2021

Admin
0

 (1) किस राज्य से GI प्रमाणित भलिया गेंहू की पहली खेप निर्यात की गई है ?

A) पंजाब
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गुजरात

(2) विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो डिवीसीय यात्रा पर गए है ?

A) मयमार
B) कंबोडिया
C) जार्जिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जार्जिया

(3) भारत का पहला समुंद्री मदयस्थ केंद्र कहा बनेगा ?

A) पुणे
B) गांधी नगर
C) अहमदाबाद
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गांधीनगर

(4) किस राज्य ने पहले पूर्ण टिका करण वाले विधानसभा क्षेत्र को 20 लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मणिपुर

(5) मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और अनुसंधान संस्थान कहा बनाया जा रहा है ?

A) इंदौर
B) सीहोर
C) शिमोगो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सीहोर

(6) किस मंत्रालय ने SPARSH प्रणाली लागू की है ?

A) वित्त मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) कृषि मंत्रालय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रक्षा मंत्रालय

(7) कौनसे राज्य सरकार मॉडल किरायेदारी अधिनियम पेश करने की योजना बना रही है ?

A) महारष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) कर्णाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(8) किस बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत तत्काल वार्षिक योजना सरल पेंशन शुरू की है ?

A) बजाज आलियांज
B) LIC
C) भारती एकेस लाइफ
D) इनमे से कोई नही

Ans :- LIC

(9) किस कंपनी के CEO ने इस्तीफा दिया है ?

A) BHEL
B) SAIL
C) ICC
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ICC

(10) टोनी कूरस ने संन्यास लिया है , वे किस खेल से सम्बंधित थे ?

A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) बास्केटबॉल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- फुटबॉल

(11) किस राज्य ने रंग कोडित कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है ?

A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिल्ली

(12) दुनिया का सबसे ऊंचा रेत महल कहा मनाया गया है ?

A) इटली
B) डेनमार्क
C) कोलंबिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- डेनमार्क

(13) जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 5000 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है ?

A) उत्तराखंड
B) गुजरात
C) कर्णाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(14) एक रिपोर्ट के अनुसार हर मिनट कितने लोग भूख से मर जाते है ?

A) 09
B) 11
C) 10
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 11

(15) टाटा पावर को किस राज्य से 400 करोड़ रुपये की सौरऊर्जा परियोजना मिली है ?

A) राजस्थान
B) केरेल
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :-केरल

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!