(1) हाल ही भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री कौन बने है ?
A) किरण रिजूजू
B) मनसुख मंडविया
C) सरबजीत
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मनसुख मंडविया
(2) जीका वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में पाया गया है ?
A) ओडिशा
B) कर्नाटक
C) केरल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- केरल
(3) अमेज़न इंडिया ने गुजरात के किस शहर में डिजिटल केंद्र शुरू करने घोषणा की है ?
A) गांधीनगर
B) सूरत
C) अहमदाबाद
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सूरत
(4) जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए under2coalition में शामिल होने वाला भारत का पांचवा राज्य कोनसा बना है ?
A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही
Ans :- महाराष्ट्र
(5) कर्नाटक का पहला खनन स्कूल किस जिले में स्थापित होगा ?
A) कोपल
B) बल्लारी
C) शिमोगा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बल्लारी
(6) ओडिशा के किस जिले के प्रिसिद्ध सिल्वर filigree के लिए gi tag की मांग की गई है ?
A) देवगढ़
B) कटक
C) बालासोर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कटक
(7) भारतीय सेना ने कश्मीर में एक फायरिंग रेंज का नाम किस अभिनेत्री के नाम पर रखा है ?
A) हेमा मालिनी
B) रेखा
C) विद्या बालन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- विद्या बालन
(8) काबिनी नदी से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे को हटाया गया है , यह नदी किस नदी की सहायक नदी है ?
A) कृष्णा
B) कावेरी
C) गोदावरी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कावेरी
(9) सन फार्मा ने डॉक्टरों के परिवार और समुदायों के कल्याण के लिए कोनसी विशेष पहल शुरू की है ?
A) सममान
B) आभार
C) संकल्प
D) इनमे से कोई नही
Ans :- संकल्प
(10) केसव दत्त का निधन हुआ है , वे किस खेल से सम्बंदित थे ?
A) फुटबॉल
B) हॉकी
C) बास्केटबॉल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हॉकी
(11) किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हुआ है ?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हिमाचल प्रदेश
(12) किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या हुई है ?
A) पेरू
B) हैती
C) कोलंबिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हैती
(13) अतुल केसप भारत मे किस देश के राजदूत नियुक्त किये गए है ?
A) श्री लंका
B) बांग्लादेश
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका
(14) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रिक्स संस्कृत मंत्रियो कि बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
A) नरेन्द्र मोदी
B) प्रह्लाद सिंह पटेल
C) एस जैसंकर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- प्रह्लाद सिंह पटेल
(15) किस राज्य के मुख्यमंत्री पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगया है ?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) पश्चिम बंगाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पश्चिम बंगाल