Current Affairs In Hindi - 12 July 2021

Admin
0

(1) राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 08 जुलाई
B) 10 जुलाई
C) 09 जुलाई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 10 जुलाई

(2) एयरलाइन ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार किसे दिया गया है ?

A) मलेशिया एयरलाइन
B) सिंगापुर एयरलाइन
C) कोरियन एयरलाइन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कोरियन एयरलाइन

(3) किंग कोबरा को किस राज्य के तिलरी सरंक्षण रिज़र्व में देखा गया है ?

A) केरल
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- महाराष्ट्र

(4) कोनसा राज्य भारतीय रेलवे के मानचित्र में शामिल हुआ है ?

A) त्रिपुरा
B) मिज़ोरम
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मणिपुर

(5) दुनिया का सबसे पुराना आभूषण कहा खोजा गया है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) इटली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जर्मनी

(6) किसे टोक्यो के लिए जूरी के रूप में चुना गया है ?

A) उदयन माने
B) पवन सिंह
C) अनरीबन लाहोदी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पवन सिंह

(7) किस राज्य में कोविड 19 का ” कपा वेरिएंट ” पाया गया है ?

A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तर प्रदेश

(8) भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने किन मिसाइल के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रलाय के साथ समझौता किया है ?

A) ब्रज
B) आकाश
C) गरुण
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आकाश

(9) किस बैंक ने भारीतय सेना के साथ समझौता किया है ?

A) idbi बैंक
B) hdfc बैंक
C) एक्सिस बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एक्सिस बैंक

(10) कार्मिक प्रसाशन ओर शासन सुधारों में सहयोग के लिए भारत ने किसके साथ समझौता किया है ?

A) पेरू
B) गाम्बिया
C) बेलारूस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गाम्बिया

(11) किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(12) आल इंडिया रेडियो वैश्विक रैंकिंग में कौन शिर्ष पर रहा है ?

A) फिजी
B) अमेरिका
C) कोलंबिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कोलंबिया

(13) RBI ने नियमो का पालन न करने पर कितने बैंको पर जुर्माना लगया है ?

A) 17
B) 12
C) 14
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 14

(14) किसने अपनी तीसरी पुस्तक द प्रेग्नेंसी बाइबल की घोषणा की है ?

A) नेहा धूपिया
B) करीना कपूर
C) स्मृति ईरानी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- करीना कपूर

(15) बिम्बल्डन टेनिस महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?

A) सिमोन हेल्प
B) केरोलिन पिलेकोव
C) एश्रे बर्टी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एश्रे बर्टी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!