MP Board MPBSE 12th Exam 2021 Cancelled: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज यानी बुधवार को कहा कि MP Board MPBSE 12th Exam 2021 की परीक्षा रद्द कर दी है.
इससे पहले शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar ) ने कहा था कि अधिकांश छात्र और माता-पिता चाहते हैं कि राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा (MP Board MPBSE 12th Exam 2021) आयोजित की जाएं.
मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2021
बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय #COVID19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते! pic.twitter.com/jwvS6BfIlG
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) ने पहले कक्षा 12वीं (MP Board MPBSE 12th Exam 2021) के लिए अपनी परीक्षा स्थगित कर दी थी जो जून में शुरू होने वाली थी. इससे पहल एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा था कि अंतिम निर्णय की घोषणा 5 जून तक किए जाने की संभावना है. इस मामले पर बोलते हुए इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा था कि कक्षा 12वीं की परीक्षा (MP Board MPBSE 12th Exam 2021) आयोजित करने पर कोई भी निर्णय स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा. सरकार ने विभिन्न हितधारकों के साथ बात की है और आज अपने फैसले की घोषणा कर दी है.
1 जून, 2021 को CBSE ने उसी दिन निर्णय के बाद वर्ष 2021 के लिए अपनी कक्षा 12वीं
की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. CISCE ने भी अपनी ISC 12 वीं की परीक्षा
रद्द कर दी है. हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने जल्द ही वर्ष 2021 के
लिए अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया. वहीं आज गुजरात
बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी किया
था, लेकिन आज उसने भी HSC परीक्षा रद्द कर दी है.
यदि कोई नोटिफिकेशन आएगा तो जरूर हम आप को इस पोस्ट में शेयर करेंगे