(1) विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 30 मई
B) 01 जून
C) 31 मई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 01 जून
(2) एस के मजूमदार को किस बैंक का cfo नियुक्त किया गया है ?
A) कैनरा बैंक
B) IDBI बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कैनरा बैंक
(3) सयुंक्त राज्य अमेरिका की सेना की पहली महिला सचिव कौन बनी है ?
A) टेग वान
B) क्रिस्टिन वमुर्थ
C) मिशेल स्मिथ
D) इनमे से कोई नही
Ans :- क्रिस्टिन वमुर्थ
(4) सयुंक्त राष्ट्र ने किस देश के टिग्रे क्षेत्र में अकाल के खतरे की घोषणा की है ?
A) केन्या
B) बोलिबिया
C) इथियोपिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इथियोपिया
(5) कौनसा संग़ठन स्टडीफ़ास्ट डिफेंडर 21 वॉर गेम्स सैन्य अभ्यास आयोजित कर रहा है ?
A) OECD
B) NATO
C) IEA
D) इनमे से कोई नही
Ans :- NATO
(6) किसने अपनी नई पुस्तक ” स्टारगेजिंग : द प्लेयर्स इन माई लाइफ ” लिखी है ?
A) रस्किन बांड
B) रवि शास्त्री
C) सलमान रसुदी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रवि शास्त्री
(7) ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार जीतने वाले पहले गेर मलयाली कवि कौन बने है ?
A) कांगेयारो
B) श्री कुमार बनर्जी
C) वेरमुतु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- वेरामुतु
(8) तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए WHO ने किसे सम्मानित किया है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ हर्षवर्धन
C) पीयूष गोयल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डॉ हर्षवर्धन
(9) बी श्याम को किस देश मे भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
A) माली
B) लीबिया
C) आइसलैंड गणराज्य
D) इनमे से कोई नही
Ans :- आइसलैंड गणराज्य
(10) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम शुरू किया है ?
A) ओडिशा
B) गोवा
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गोवा
(11) सावरकर : ए काँटेस्टेड लिगेसी (1924-1966) नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A) विनोद कापड़ी
B) दुर्जयो दता
C) विक्रम संपन्थ
D) इनमे से कोई नही
Ans :- विक्रम समपंथ
(12) किस राज्य सरकार ने मंदिर कर्मियों को वित्त सहायता देने की घोषणा की है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु
(13) किस प्रदेश ने कोविड मृत्यु दर के लिए एक विशेष सहायता योजना शुरू की है ?
A) हरियाणा
B) उत्तराखंड
C) जम्मू कश्मीर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जम्मू कश्मीर
(14) किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘ पाल् सलूटर ” का निधन हुआ है ?
A) सिंगापुर
B) डेनमार्क
C) मरोसिस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डेनमार्क
(15) किस कंपनी ने तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की योजना बनाई है ?
A) OYO
B) फ़ोन पे
C) PAYTM
D) इनमे से कोई नही
Ans :- PAYTM
-----------------Current Affairs--------TOP 10-----------------
Q.1. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौन सी जहाज को शामिल किया गया है ?
Ans. सजग
Q.2. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौनसी योजना की शुरु की है ?
Ans. बाल सेवा योजना
Q.3. किस बैंक ने देश के रिटेल यानी खुदरा व्यापारियों के लिए मर्चेंट स्टेक लांच किया है ?
Ans. आईसीआईसीआई बैंक
4. किस राज्य सरकार ने इंटरनेशनल मेन्सट्रअल हाइजीव डे पर उड़ान स्कीम को लांच की है ?
Ans. पंजाब सरकार
5. आरबीआई ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर की बैंक पर 10 करोड़ रूपये कर जुर्माना लगाया है ?
Ans. एचडीएफसी बैंक
Q.6. वैज्ञानिकों ने मानव के किस भाग की नकल करने वाला कुशल आर्टिफिशियल सिनै्टिक नेटवर्क विकसित किया है ?
Ans. मस्तिष्क
Q.7. किस आईआईटी संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?
Ans. आईआईटी रोपड़
Q.8. किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है ?
Ans. बंगाल सरकार
Q.9.1 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व दुग्ध दिवस और विश्व माता-पिता दिवस
10. किस देश की सरकार ने दो बच्चो वाली नीति को खत्म करने तीन संतानों की मंजूरी दे दी है ?
Ans. चीन