Current Affairs In Hindi - 02 Jun 2021

Admin
0

 (1) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 29 मई
B) 31 मई
C) 30 मई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 31 मई

(2) भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस बैंक पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

A) HDFC बैंक
B) IDBI बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- HDFC बैंक

(3) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले नेत्रहीन एशिया की व्यक्ति कौन बने है ?

A) त्सांग येन हंग
B) झांग होंग
C) फुंजो झांगसू लामा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- झांग होंग

(4) किस देश मे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का पता लगया गया है ?

A) फ्रांस
B) स्पेन
C) वियतनाम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वियतनाम

(5) बी. जे. थॉमस का निधन होगया है वो किस क्षेत्र से संबंधित थे ?

A) लेखक
B) गायक
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गायक

(6) किसने अपनी नई पुस्तक ” लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ : एशेज 2003 – 2020 लिखी है ?

A) रस्किन बांड
B) सलमान रुसुदी
C) चेतन भगत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सलमान रुसुदी

(7) रेमेंड ने किसे अपने प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?

A) कुलदीप सिंह
B) श्री कुमार बनर्जी
C) हरमोहन साहनी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरमोहन साहनी

(8) एशियाई मुकेबाज़ी चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने कोनसा पदक जीता है ?

A) कांस्य पदक
B) रजत पदक
C) स्वर्ण पदक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रजत पदक

(9) किस देश के ” माउंट नीरागोंगा ज्वालामुखी ‘ में विस्फोट हुआ है ?

A) माली
B) लीबिया
C) काँगो गणराज्य
D) इनमे से कोई नही

Ans :- काँगो गणराज्य

(10) किस राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के आश्रितों को 5 लाख की वितीय सहायता देने का निर्णय लिया है ?

A) ओडिशा
B) छत्तीसगढ़
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- छत्तीसगढ़

(11) ” 1232km : द लॉन्ग जर्नी होम ” नामक पुस्कत लिखी है ?

A) नवोत्कर्ष जोशी
B) दुर्जोय दत्ता
C) विनोद कापड़ी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विनोद कापड़ी

(12) किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है ?

A) केरल
B) ओडिशा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(13) किस राज्य सरकार ने सभी परिवारों को ओषधीय जड़ी बूटी के पौधे बांटने की घोषणा की है ?

A) हरियाणा
B) उत्तराखंड
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(14) भारत ने FDI का दूसरा सबसे बड़ा श्रोत कोन घोसित हुआ है ?

A) सिंगापुर
B) अमेरिका
C) मोरोसिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका

(15) HUL ने किस राज्य सरकार को 34 वेंटिलेटर दान किये है ?

A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- महाराष्ट्र


Q.1. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने विभिन्न जिलों के संरक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मंत्रियों को नियुक्त किया है ?

Ans. असम


Q.2. भारतीय सेना को इजराइल से पट्टे पर कितने हेरान TP ड्रोन मिलेंगे ?

Ans. 4


Q.3. किस देश के सैक्सिंगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं ?

Ans. चीन


4. किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है ?

Ans. केरल हाईकोर्ट


Q.5. संयुक्त राष्ट्र ने कितने देशो के सैनिकों को "डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल" से सम्मानित किया है ?

Ans.  44 देशों


Q.6. भारत के रक्षा सचिव जिन्होंने एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लांच किया है ?

Ans. अजय कुमार


Q.7. केंद्र सरकार ने किस राज्य को जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं ?

Ans. मध्य प्रदेश


Q.8. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है ?

Ans. सूचना और प्रसारण मंत्रालय


Q.9. किसने पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्धाटन किया है ?

Ans. मनसुख मंडाविया


Q.10. 31 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. अंतर्राष्ट्रीय गडरिया दिवस और विश्व तंबाकू निषेध दिवस‌‌


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!