केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मार्च के चौथे सप्ताह से ही एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से एडमिशन प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था। कक्षा दूसरी और उससे आगे की कक्षाओं में एडमिशन की लिस्ट 24 जून को जारी की जाएगी ( अगर अभी तक जारी नहीं हुई है तो)। कक्षा दूसरी से आगे की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 25 जून से 30 जून तक चलेगी। कक्षा 11 वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए छात्रों को कक्षा 10वीं का रिजल्ट आने के बाद 10 दिनों के अंदर में पंजीकरण करना होगा। रिज्लट आने के 20 दिनों के अंदर में एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। दूसरे स्कूलों के छात्रों को केवीएस के छात्रों के एडमिशन के बाद सीट खाली होने पर ही प्रवेश मिल पाएगा। छात्रों को रिज्लट आने के 30 दिनों के अंदर में एडमिशन लेना होगा। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक Click Here ये है।