NEET 2021: परीक्षा तारीख से लेकर सिलेबस तक 5 महत्वपूर्ण बातें , जो आपको जानने बहुत जरूरी है

Admin
0
स्नातक पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)  2021 की तारीख एक या दो हफ्ते के भीतर घोषित होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर सीयूसीईटी ( CUCET 2021), जेईई 2021 (JEE 2021) और नीट ( NEET 2021) पर चर्चा की है। आपको बता दें कि हर साल लगभग 15 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं।

इस साल स्नातक प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित होने वाली है। हालांकि, परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। वहीं, दूसरी तरफ छात्रों ने सरकार से नीट 2021 पर जल्द स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया है। शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि नीट  2021 की तारीखों पर अंतिम घोषणा से पहले कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

1-नीट परीक्षा तारीख 2021
नीट की परीक्षा देशभर के सभी केंद्रों पर 1 अगस्त को होनी है। 1 जून को सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के रद्द होते ही एनटीए ने अगले दिन नीट 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की थी।
2-नीट सिलेबस
नीट  पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के टॉपिक शामिल होते हैं। नीट सिलेबस में इन विषयों के टॉपिक 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा से होते हैं।
3- नीट परीक्षा की अवधि
नीट परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होती है। प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 4 नंबर मिलते हैं और प्रत्येक गलत नंबर पर 1 अंक कटता है।

4- नीट पैटर्न 2021

 

विषयप्रश्नों की संख्याकुल नंबर
भौतिक45180
रसायन45180
जीव विज्ञान90360
कुल180720



नीट 2021 आवेदन पत्र
संभावित रूप से नीट 2021 आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने और जमा करने की अंतिम तिथि जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा नीट 2021 आवेदन पत्र के लिए लिंक और विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि नीट 2021 प्रश्न पत्र में 3 भाग होंगे । छात्र अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उड़िया, असमिया और उर्दू में से प्रश्न पत्र की भाषा चुन सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!