(1) विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 06 जून
B) 08 जून
C) 07 जून
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 08 जून
(2) किस देश ने इक्वल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फ़ॉर लीगल एम्प्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है ?
A) कनाडा
B) ब्रिटेन
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका
(3) स्कूली शिक्षा में परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) तमिलनाडु
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पंजाब
(4) 76वी सयुंक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
A) हानन क्लेन
B) लोरी मुनरो
C) अब्दुल्ला शाहिद
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अब्दुल्ला शाहिद
(5) द टाइम्स द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेवल मेन की लिस्ट में कौन पहले पर रहा है ?
A) ऋषि कपूर
B) सुशांत सिंह राजपूत
C) इरफान खान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सुशांत सिंह राजपूत
(6) किस देश की सरकार ने 35000 लोगो के रहने के लिए लिनेटहोम नामक कृत्रिम द्वीप के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है ?
A) स्पेन
B) डेनमार्क
C) फ्रांस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डेनमार्क
(7) किस प्रदेश सरकार ने जहां वोट वहां वैक्सीन अभियान की सुरुवात की है ?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली
(8) रायमोना किस राज्य का छठा राष्ट्रीय उद्यान बना है ?
A) महाराष्ट्र
B) असम
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- असम
(9) वित्त मंत्रालय ने छोटे GST करदाताओं के लिए किस योजना की घोषणा की है ?
A) रेमिसोन योजना
B) अब्सॉल्युशन योजना
C) एमनेस्टी योजना
D) इनमे से कोई नही
Ans :- एमनेस्टी योजना
(10) राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में किस राज्य की वाटर ब्यूरियल फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला है ?
A) ओडिशा
B) अरुणाचल प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
(11) EU ओर बिल गेट्स ने कम कार्बन प्रद्योगिकी को लागू करने के लिए कितनी राशि जुटाने की योजना बनाई है ?
A) 02 अरब डॉलर
B) 01 अरब डॉलर
C) 03 अरब डॉलर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 01 अरब डॉलर
(12) किस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने गेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस प्राप्त किया है ?
A) मुम्बई
B) बंगलुरू
C) नई दिल्ली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बंगलुरु
(13) HSBC इंडिया के सीईओ कौन नियुक्त हुए है ?
A) रवनीत सिंह
B) खुशवंत सिंह
C) हितेंद्र दवे
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हितेंद्र दवे
(14) किस IIT ने एशिया की पहली अंतरष्ट्रीय स्मृति अध्ययन कार्यशाला की मेजबानी की है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT मद्रास
C) IIT कानपुर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- IIT मद्रास
(15) सरकार ने किस कोविड वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक को खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है ?
A) Nova vax
B) Corana vac
C) Corbe vax
D) इनमे से कोई नही
Ans :- Corbe vax
✅ 9 June 2021 Current Affairs
Q.1. गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
Ans. केवड़िया
Q.2. किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
Ans. ओडिशा
Q.3. किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है ?
Ans. चीन
Q.4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है ?
Ans. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
Q.5. भारत की कौनसी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाजजोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
Ans. पहली
Q.6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है ?
Ans. 18 वर्ष
Q.7. NHPC Ltd. ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए "रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड" का गठन किया है ?
Ans. 850 मेगावाट
Q.8. 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
Q.9. प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
Q.10. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. सुशांत सिंह राजपूत