IGNOU: अब 15 जून तक जमा करें जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम के असाइनमेंट, इग्नू ने बढ़ाई आखिरी तारीख. देखे

Admin
0
IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम (टीईई) देने जा रहे लाखों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए असाइनमेंट और अन्य रिपोर्ट को जमा कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 जून 2021 तक दिया है। इग्नू द्वारा सोमवार, 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार जून 2021 टीईई के लिए स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, डिजर्टेशन, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट को अब 15 जून तक जमा करा सकते हैं। बता दें कि इग्नू जून 2021 टीईई के लिए असाइनमेंट और रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई थी।

ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करा सकते हैं असाइनमेंट और रिपोर्ट

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए इग्नू ने जून 2021 टीईई के लिए असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, डिजर्टेशन, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट को जमा कराने की आखिरी तारीख ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही मोड के लिए बढ़ाया है। विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी और अन्य कोर्सेस के ऐसेस छात्र-छात्राएं जिन्होंने जून 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हैं या भरने जा रहे हैं, वे अपने असाइनमेंट या अन्य रिपोर्ट को इग्नू के पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।


इस लिंक से जमा कराएं फाइनल प्रोजेक्ट, डिजर्टेशन, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट

परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख भी 15 जून

वहीं इससे पहले, इग्नू ने जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जून 2021 निर्धारित की थी। जून 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक अपने परीक्षा फॉर्म नहीं जमा किये हैं, वे इसे इग्नू के परीक्षा पोर्टल, exam.ignou.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से भर सकते हैं। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि 15 जून तक वे बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!