Current Affairs In Hindi - 01 Jun 2021

Admin
0

 (1) गोवा स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 28 मई
B) 30 मई
C) 29 मई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 30 मई

(2) किस बैंक ने UPI आईडी को अपने डिजिटल वालेट पॉकेट्स से जोड़ने की घोषणा की है ?

A) ICICI बैंक
B) IDBI बैंक
C) HDFC बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ICICI बैंक

(3) बेलग्रेड ओपन 2021 खिताब किसने जीता है ?

A) अलेक्स मोलकन
B) नोवाक जोकोविच
C) राफेल नडाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नोवाक जोकोविच

(4) सामी खेदिरा ने फुटबाल से संन्यास की घोषणा की है वे किस देश के लिए खेलते है ?

A) फ्रांस
B) स्पेन
C) जर्मनी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जर्मनी

(5) वीर चक्र कर्नल पंजाब सिंह का निधन हुआ है वे किस युद्ध से संबंधित थे ?

A) कारगिल युद्ध
B) पूंछ कि लड़ाई
C) तोलोलिंग की लड़ाई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पूंछ कि लड़ाई

(6) NIA के महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?

A) श्रीकुमार बनर्जी
B) कुलदीप सिंह
C) अवतार सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कुलदीप सिंह

(7) भारत की सबसे बड़ी रीसाइक्लिंग बुद्ध की प्रतिमा कहाँ स्थापित की जाएगी ?

A) वेसाली
B) सारनाथ
C) बोधगया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बोधगया

(8) NRI ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान करने वाला पहला लघु वित्त बैंक कोन बना है ?

A) जनलक्ष्मी लघु वित्त बैंक
B) इक्विटास लघु वित्त बैंक
C) सूर्योदय लघु वित्त बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इक्विटास लघु वित्त बैंक

(9) विष्णु कुमार शर्मा को किस देश मे भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

A) माली
B) लीबिया
C) दक्षिण सूडान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दक्षिण सूडान

(10) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) उत्तर प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तर प्रदेश

(11) किस मंत्रालय ने युवा लेखक को सलाह देने के लिए YUVA पहल शुरू की है ?

A) वित्त मंत्रालय
B) कृषि मंत्रालय
C) शिक्षा मंत्रालय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शिक्षा मंत्रालय

(12) IPL 2021 को कहां स्थानात्रित किया गया है ?

A) श्रीलंका
B) UAE
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- UAE

(13) कौनसा संगटन सूचीबद्ध कंपनयियो के लिए फॉरेन्सिक ऑडिटर नियक्त करेगा ?

A) 42 ℅
B) RBI
C) सेबी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सेबी

(14) कोनसी कंपनी हॉलीवुड MGM का 8.45 बिलियन डॉलर मे अधिग्रहण करेगी ?

A) गूगल
B) अमेज़न
C) फेसबुक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेज़न

(15) किस राज्य सरकार ने शिशु सेवा योजना शुरू की है ?

A) ओडिशा
B) केरल
C) असम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- असम



-------------------------


Q.1. किस राज्य  में 10 जुलाई तक "स्मार्ट किचन योजना" के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है ?

Ans. केरल


Q.2. किस एयरोस्पेस कंपनी के फाल्कन 09 रॉकेट से स्टारलिंक 28 मिशन को लांच किया है ?

Ans. स्पेसएक्स 


Q.3. पंजाब सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा है ?

Ans.  मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम


Q.4. किसने "सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन" ओपीडी पोर्टल लॉब्य किया है ?

Ans. राजनारथ सिंह


Q.5. किस एसोसिएशन ने सभी टेनिस कोट्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग के उपयोग को लागू करने की घोषणा की है ?

Ans. यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन


Q.6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम पावरग्रिड को स्थानांतरित किया है ?

Ans.  विद्युत मंत्रालय


Q.7. किसने आज युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है ?

Ans. उच्च शिक्षा विभाग


Q.8. किसने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की घोषणा की है ?

Ans.  केंद्र सरकार


Q.9. किसका रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?

Ans. सामंत गोयल


Q.10. 30 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. हिंदी पत्रकारिता दिवस‌‌

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!