Current Affairs In Hindi - 07 Jun 2021

Admin
0

(1) विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 03 जून
B) 05 जून
C) 04 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 05 जून

(2) NASA ने किस ग्रह के अध्य्यन के लिए DAVINCI+ और VERITAS नामक दो मिशनों की घोषणा की है ?

A) बुध
B) ब्रहस्पति
C) शुक्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शुक्र

(3) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किस राज्य की विश्वमित्री नदी परियोजना को मंजूरी दी है ?

A) तमिलनाडु
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गुजरात

(4) किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है ?

A) रवनीत सिंह
B) खुशवंत सिंह
C) डेविड डियोप
D) इनमे से कोई नही

Ans :- डेविड डियोप

(5) कालीपटनम रामाराव का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक
B) कवि
C) गायक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कवि

(6) ICICI लोम्बार्ड ने सर्विस कॉल के ऑडिट को स्वचालित करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है ?

A) अमेज़न
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) गूगल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- माइक्रोसॉफ्ट

(7) डिजिटल बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

A) परेश बी लाल
B) टी वी नरेंद्र
C) राजेश नांबियार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजेश नांबियार

(8) किस देश की सरकार ट्रांसजेंडर को काम देने वाली कंपनयियो को प्रोत्साहन प्रदान करेगी ?

A) नीदरलैंड
B) बांग्लादेश
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बांग्लादेश

(9) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खनिज संशाधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को अनुमति दी है ?

A) फ्रांस
B) इराक
C) अर्जेटीना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अर्जेटीना

(10) किस राज्य सरकार ने 451 स्वास्थ्य और कल्यान केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) उत्तराखंड
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(11) एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टूडिज़ कार्यशाला की मेजबानी किसने की है ?

A) IIT दिल्ली
B) IIT कानपुर
C) IIT मद्रास
D) इनमे से कोई नही

Ans :- IIT मद्रास

(12) कोनसा देश लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका की मेजबानी करेगा ?

A) पेरू
B) ब्राज़ील
C) कोलंबिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ब्राज़ील

(13) किस केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने YOUNTAB योजना 2021 शुरू की है ?

A) चंडीगढ़
B) जम्मूकश्मीर
C) लदाख
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लदाख

(14) संजीव कोहली को किस देश मे भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?

A) सिंगापुर
B) सर्बिया
C) मोरोशिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सर्बिया

(15) सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए किसकी अगुवाई में विशेष समूह का गठन किया है ?

A) के श्री निवासन
B) नरेंद्र मित्तल
C) अजीत मिश्रा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अजीत मिश्रा


---------------------------------------------C

Current Affairs  top 10 question and answer


Q.1. चीन के द्वारा "कृतिम सूर्य" परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या है ?

Ans. EAST


Q.2. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?

Ans. रंजीत सिंह दीसले


Q.3. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है ?

Ans. मालदीव


Q.4. 5 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. विश्व पर्यावरण दिवस


Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?

Ans. रक्षा मंत्रालय


Q.6. किसने "मॉडल किरायेदारी अधिनियम" प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?

Ans.  केंद्रीय मंत्रिमंडल


Q.7. किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?

Ans. बिहार


Q.8. भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

Ans.  200 मिलियन डॉलर


Q.9. केंद्र सरकार ने कितनी हाईटेक सबमरीन बनाने के प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है ? 

Ans. 6 हाईटेक सबमरीन


Q.10. केंद्र सरकार ने टीईटी प्रमाण-पत्र की मान्यता सात साल से बढ़ाकर कितनी कर दी है ?

Ans. उम्र भर‌‌




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!