(1) नीति आयोग के तीसरे SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- केरल
(2) हशमतुल्ला शहिदी को किस क्रिकेट टीम का नया वनडे ओर टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है ?
A) पाकिस्तान
B) बांग्लादेश
C) अफ़ग़ानिस्तान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अफ़ग़ानिस्तान
(3) भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने million डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
A) 250
B) 200
C) 280
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 200
(4) किस वाइस एडमिरल ने नोसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
A) सीमांत जोशी
B) खुशवंत सिंह
C) रवनीत सिंह
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रवनीत सिंह
(5) इब्राहिम बदुशा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
A) लेखक
B) कार्टूनिस्ट
C) गायक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कार्टूनिस्ट
(6) किस कंपनी ने मार्ने लेविन को अपना CBO नियुक्त किया है ?
A) अमेज़ॉन
B) फेसबुक
C) गूगल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- फेसबुक
(7) 2021 – 22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
A) परेश बी लाल
B) श्री कुमार बनर्जी
C) टी वी नरेन्द्रन
D) इनमे
से कोई नही
Ans :- टी वी नरेन्द्रन
(8) FIH विश्व रैंकिंग में किस देश की हॉकी टीम शीर्ष पर रही है ?
A) नीदरलैंड
B) बेल्जियम
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बेल्जियम
(9) किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हुआ है ?
A) फ्रांस
B) इराक
C) मॉरीशस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मॉरीशस
(10) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस राज्य मे इंडस बेस्ट मेगा फ़ूड पार्क का उद्धघाटन किया है ?
A) ओडिशा
B) छत्तीसगढ़
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- छत्तीसगढ़
(11) फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में किस एकमात्र खिलाड़ी को स्थान मिला है ?
A) रोहित शर्मा
B) शिखर धवन
C) विराट कोहली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- विराट कोहली
(12) केंद्र सरकार ने भारत और किस देश के बीच सतत शहरी विकाश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A) रूस
B) जापान
C) फ्रांस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जापान
(13) मेंढक की एक नई प्रजाति लिटोरिया मीरा कहाँ खोजी गयी है ?
A) पोलैंड
B) इंडोनेशिया
C) न्यू गिनी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- न्यू गिनी
(14) किस देश ने बर्ड फ्लू के HI0N3 स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले इंसान का पहला मामला सामने आया है ?
A) सिंगापुर
B) चीन
C) मॉरीशस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- चीन
(15) 03 ट्रिलियन रुपये का मार्किट कैप हासिल करने वाली तीसरी भारतीय IT फर्म कोन बनी है ?
A) TCS
B) HCL
C) WIPRO
D) इनमे से कोई नही
Ans :- विप्रो
----------------------------------------------------------------------------------
Q.1. कौनसी कंपनी " एक राष्ट्र एक मानक योजना" से जुड़ने वाला भारत का पहली संस्था बन गयी है ?
Ans. RDSO
Q.2. किसे "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड" (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
Ans. जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
Q.3. किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम "इंडिमिमस जयंती" रखा गया है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q.4. एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ?
Ans. 7.3 प्रतिशत
Q.5. किस वाइस एडमिरल ने नीसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans. रवनीत सिंह
Q.6. भारतीय उद्योग परिसंघ ने किस कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नए अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. टाटा स्टील
Q.7. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने किस भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेशी जहाज को शामिल किया है ?
Ans. सजग
Q.8. 3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस और विश्व साइकिल दिवस
Q.9. आईसीसी ने घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी ?
Ans. 14 टीमें
Q.10. किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200M अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंजूरी दी है ?
Ans. बांग्लादेश