Current Affairs In Hindi - 08 Jun 2021

Admin
0

1. देश का पहला ई-व्हीकल ओनली एरिया किसे घोषित किया गया है?
उत्तर : केवडिया (गुजरात)

2. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012-2014 तक लिंगभेद एवं नस्लवाद से जुड़े कई ट्वीट के चलते अपना टेस्ट डेब्यू (न्यूजीलैंड के खिलाफ) करने वाले किस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है?
उत्तर : ऑली रॉबिन्सन

3. नीदरलैंड की किस 28 वर्षीय महिला धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29:06:82 में पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर : सिफान हसन

4. आज के दिन (07 जून) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

5. किस मशहूर कव्वाल का हृदयघात के कारण निधन हो गया है?
उत्तर : सईद साबरी

6. राजस्थान राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर, एससी, एसटी एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किस कोचिंग योजना का शुभारम्भ किया है?
उत्तर : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है?
उत्तर : ई-100 प्रोजेक्ट

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 1,00,636 (2427 मौतें)

9. विभिन्न हिंदी सीरियलों में अभिनय कर चुकी किस वरिष्ठ अभिनेत्री का निधन हो गया है?
उत्तर : तरला जोशी

10. वित्त मंत्रालय की ओर से आज आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च हो रहा है वो क्या है?
उत्तर : http://www.incometax.gov.in
__________________________________________

(1) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है ?

A) तमिलनाडु
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(2) किस कार्यक्रम के तहत किसानों को दलहन ओर तिलहन की अधिक उपज प्रदान करने वाले बीजो का वितरण किया जा रहा है ?

A) सीड हाउस
B) सीड बैंक
C) सीड मिनिकेट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सीड मिनिकेट

(3) किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक प्रजाति का नाम ” इंडिमिमस जयंती ” रखा गया है ?

A) बिहार
B) छत्तीसगढ़
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- छत्तीसगढ़

(4) DCGI ने भारत मे किस कंपनी को स्पुतनिक वी वेक्सीन बनाने की अनुमति दी है ?

A) सिप्ला लिमिटेड
B) भारत बॉयोटेक
C) सीरम इंस्टीट्यूट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सीरम इंस्टीट्यूट

(5) फरनार्डो एफ लिमा बेला का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक
B) नाविक
C) गायक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नाविक

(6) इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने ग्लोबल चेस लीग को बढ़वा देने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?

A) अमेज़न
B) टेक महिंद्रा
C) गूगल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- टेक महिंद्रा

(7) किस IIT ने अम्फोटेरिसिन बी की नैनो फाइबर आधारित ओरल टेबलेट विकसित की है ?

A) IIT दिल्ली
B) IIT कानपुर
C) IIT हैदराबाद
D) इनमे से कोई नही

Ans :- IIT हैदराबाद

(8) IKEA ने किस राज्य के तीन शहरो में अपना मोबाइल एप ओर ई कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च करने की घोषणा की है ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गुजरात

(9) पाकिस्तान सरकार ने किस देश की मदद से अपने देश मे तैयार कोरोना की पहली वैक्सीन पाक बैक लॉन्च की है ?

A) फ्रांस
B) इराक
C) चीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चीन

(10) किस राज्य सरकार ने 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

A) ओडिशा
B) उत्तर प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तर प्रदेश

(11) प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ई 100 प्रोजेक्ट की सुरुवात की है ?

A) दिल्ली
B) कानपुर
C) पुणे
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पुणे

(12) आंध्र प्रदेश के किस जिले में जगनन पालावेलुवा एपी अमूल परियोजना शुरू की गई है ?

A) अमरावती
B) पश्चिम गोदावरी
C) विशाखापत्तनम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पश्चिम गोदावरी

(13) भारत और ADB ने किस राज्य की प्रमुख जिला सड़को के उनयन के लिए 2.5 मिलियन डॉलर का ऋण समझौते किया है ?

A) ओडिशा
B) नागालैंड
C) सिक्किम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सिक्किम

(14) टिकाऊ शहरी विकास के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ है ?

A) सिंगापुर
B) मालदीव
C) मोरोशिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मालदीव

(15) ASI को महाराष्ट्र के किस शहर में त्रिरस्मी बोद्ध गुफा परिसर में तीन गुफाओ मिली है ?

A) पुणे
B) मुम्बई
C) नासिक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नासिक



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!