अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली Password Reset का ऑप्शन

Admin
0

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली Password Reset का ऑप्शन पुनः एक्टिव:

 

अतिथि शिक्षक वेरिफिकेशन के समय Reject किए गए कई आवेदन पासवर्ड त्रुटि के कारण लॉगिन न कर पाने से एडिट नहीं हो पा रहे थे, और पोर्टल पर पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन भी नहीं आ रहा था। आज पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों के लिए प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन शो हो रहा है।

 

Guest Teachers Reset Password Link Open : 

 

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत "RESET YOUR PASSWORD" के रूप में ऑप्शन ओपन हो रहा है, पासवर्ड रिसेट पेज पर आपको निम्न जानकारियां देनी होगी -

 

1. User Name (आपका मोबाइल नम्बर)

 

2. Confirm User Name 

 

3. Aadhaar Number (आधार नम्बर)

 

4. Confirm Aadhaar Number

 

5. Mother's Name

 

5. Father's Name 

 

6. DOB (जन्मतिथि)

 

7. HSS Passing out year (हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण करने का वर्ष)

 

8. HSS Roll Number

 

9. Graduation Degree Year

 

10. Graduation Roll Number

 

उपरोक्त डिटेल्स दर्ज करने के बाद दिया गया कैप्चा वर्ड बॉक्स में दर्ज कर "Reset Password"

 



 

Password Reset पेज पर जाने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए  (यदि इस लिंक पर क्लिक करने पर "Not Found" लिखा आ रहा है तो ऐसा पोर्टल पर समस्या के कारण आ रहा है। पोर्टल पर लिंक अपडेट होने पर  लिंक अपडेट की जाएगी)

 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!