वेरिफिकेशन कोड नहीं मिलने या खो जाने पर Verification Code पुनः प्राप्त करना एवं Guest Faculty Verification Status जानना एवं एडिट करना

Admin
0

यदि आपने अतिथि शिक्षक हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराया है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह जानकारी अंत तक पढ़िए और जानिए -Verification का Status, यदि वेरिफिकेशन कोड नहीं मिला या गुम हो गया है तो पुनः कॉड प्राप्त करने की प्रक्रिया और Verified Application का प्रिंट प्राप्त करने की जानकारी।

 



अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के Documents वेरिफिकेशन की प्रक्रिया Education Portal के माध्यम से की जा रही है. अनेक अतिथि शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन हो चूका है, किन्तु बहुत से अतिथि शिक्षक किन्ही कारणों से अभी तक दस्तावेज सत्यापन नहीं करा सके हैं. दस्तावेज सत्यापन के सम्बन्ध में प्रमुख रूप से निम्न समस्याएँ आने से लोग परेशान हो रहे हैं

 


  1.  कई अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन कोड SMS प्राप्त नहीं हुआ या  अपूर्ण कोड प्राप्त हुआ.

  2. वेरिफिकेशन कोड तो प्राप्त हुआ किन्तु डिलीट होने या मोबाइल खो जाने या किसी अन्य कर्ण से कोड गुम हो  गया.   

  3. Verification Code पुनः कैसे प्राप्त करें ?    

  4. DDO द्वारा किए गए वेरिफिकेशन का कोई print out प्राप्त  नहीं  हुआ, Verification Status ज्ञात नही.  

  5. Verified Application का Print कैसे प्राप्त करें ?

 

Guest Teachers : Edit Link Open

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली की लिंक Education Portal पर पुनः ओपन हो गई है.इस लिंक के माध्यम से आप अपनी प्रोफाइल में login कर निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

 

    1. View Personal Profile -इस आप्शन से आप पर्सनल डिटेल्स देख सकते हैं.

    2. Qualification Details - इस आप्शन के द्वारा शैक्षणिक योग्यता देख सकते हैं और यदि आपका आवेदन Verify नहीं हुआ है तो Qualification Details को एडिट भी किया जा सकता है.

   3. Lock Profile - एडिट के पश्चात् लॉक किया जा सकता है.

4.   Print Locked Application -इस आप्शन पर क्लिक कर आप अपने आवेदन का print  ले सकते हैं.

5.    Print Verified Application -इस पर क्लिक करके आप अपनी Verified Application  का print ले सकते हैं.

6.     Verifivation Status - यहाँ क्लिक करके आप अपने आवेदन के वेरिफिकेशन की  स्थिति जान सकते है.

7.     Get Verifivation Code- इस आप्शन का प्रयोग कर आप वेरिफिकेशन कोड पुनः  प्राप्त कर सकते है.

8. Get Verification Code By Aadhar -आधार नम्बर के माध्यम से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त का सकते  हैं. इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा उस पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नम्बर और जन्मतिथि  अंकित कर सबमिट करना है। सबमिट करने पर आपकी स्क्रीन पर Verification Code प्रदर्शित हो जाएगा।

 

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत अपनी प्रोफाइल में login कैसे करें ?

अपनी प्रोफाइल में login करने के लिए आपको Education Portal MP के अंतर्गत Guest Faculty मेनू में जाना होगा. Guest Faculty मेनू में जाने की लिंक आगे दी जा रही है. आगे आप अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत login पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको User Name के रूप में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करना है तथा Password के रूप में education portal से प्राप्त 7 अंकों का पासवर्ड दर्ज करना है. (यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है या आप पासवर्ड भूल गए है तो फॉरगेट पासवर्ड के द्वरा पुनः पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.) एक Captcha को दर्ज कर Login पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आप अपनी प्रोफाइल पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ साइड बार में  Hello के साथ आपका मोबाइल नम्बर और नाम प्रदर्शित होगा. (मोबाइल से login करने पर यदि आपका मोबाइल नम्बर और नाम प्रदर्शित न हो तो उपर मेनू बार में प्रदर्शित तीन लाइन पर क्लिक कीजिए) इसी के निचे Guest Faculty लिखा होगा आप इस Guest Faculty पर क्लिक करेंगे तो उपर बताए 4 आप्शन (Print Lock Application , Print Verified Application, Verifivation Status और Get Verifivation Code)  आपके सामने होंगे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!