Guest Teacher ID क्या है? और अपनी Guest Teacher ID कैसे मालूम करें?

Admin
0

Guest Teacher ID क्या है? और अपनी Guest Teacher ID कैसे मालूम करें? : 

अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Claim) के लिए Guest ID / Registration Number की आवश्यकता होती है। गत वर्ष से gfms पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। पूर्व में ऑफलाइन नियुक्ति दी जाती रही है,  पूर्व में नियुक्त अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए education portal पर की जाती थी। ऐसी इंट्री पर प्रत्येक गेस्ट टीचर की एक Teacher ID education portal पर जनरेट होती थी। यदि आप अपनी Guest Teacher ID जानना चाहते हैं तो आगे दी जा रही लिंक से पता कर सकते है। यहाँ आपको अपना गृह जिला चुनकर अपना नाम सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करना है।

Guest Teacher ID देखने /जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।





Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!