अतिथि शिक्षक आधार eKYC और अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रोसेस

Admin
0

जिनकी प्रोसेस इस प्रकार है –Aadhar eKYC

  • gfms पोर्टल पर लॉग इन करने पर डैशबोर्ड पर आपको Check Status, eKYC, Update Qualification, Vocational Certificate, Print Application, Unlock Application आदि ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से आपको eKYC पर क्लिक करना है.
  • eKYC पर क्लिक करने पर एक ऑप्शन Aadhar eKYC शो होगा, Aadhar eKYC पर क्लिक करना है.
  • Aadhar eKYC पर क्लिक करने पर जो पेज open होगा उस पर आपको अपनी Samagra id तथा Registration No. याने gfms पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज कर निर्धारित केप्त्चा कोड बॉक्स में लिख कर Initiate Aadhar eKYC पर क्लिक करना है.
  • अब e-KYC of Representatives पेज ओपन होगा यहाँ आपकी Samagra id तथा Registration No. शो होंगे, निर्धारित बॉक्स में दिया गया केप्चा कोड लिख कर Get Details of the Guest Faculty from Samagra पर क्लिक करना है.
  • पुनः नया पेज open होगा जिस पर Samagra id तथा Registration No. के साथ-साथ Representatives Details के अंतर्गत समग्र पोर्टल से जानकारी प्रदत्षित होगी.
  • Aadhar Authenticating के लिए दिए बॉक्स में टिक लगाने के साथ ही आपको अपना Aadhar Number लिखना है. Aadhar से Samagra id को Seed करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे

 

 

  • Seed Aadhar using Aadhar OTP / आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें.
  • Seed Aadhar using Finger Print / फिंगर प्रिंट का उपयोग कर आधार सत्यापित करें.

यहाँ यदि आप प्रथम विकल्प (Aadhar OTP) का चयन करते हैं तो दिया कॉड दर्ज कर Request OTP from Aadhar पर क्लिक करना है और आधार से लिंक मोबाइल पर प्राप्त होने वाले OTP को दर्ज कर सत्यापन कर सकते हैं.

 

  • यदि आप आधार जानकारी में मोबाइल नम्बर Link न होने पर  दूसरा विकल्प (Finger Print) का चयन करते हैं तो आपको बायो मेट्रिक डिवाईस का प्रयोग कर फिंगर प्रिंट से सत्यापन करना होगा. 

 

 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!