GFMS Portal : अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली
अतिथि शिक्षक के रूप कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों को Score Card
में 25 अंक Last Year Experience Score के दिए गए.
Guest Teachers Score Card Formula : अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में स्कोर की गणना कैसे की जाती है?
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों का GFMS पोर्टल
पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से शासकीय शालाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति दी
जाती है. यह व्यवस्था सत्र 2018-19 से प्रारंभ की गई. GFMS पोर्टल पर पंजीयन के बाद आवेदक को किसी संकुल शाला से डॉक्यूमेंट
वेरिफिकेशन कराना होता है, वेरिफिकेशन के बाद अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड
डाउनलोड किया जा सकता है. स्कोर कार्ड के आधार पर ही अतिथि शिक्षक भर्ती
में प्राथमिकता का निर्धारण किया जाएगा.
Guest Teachers Score Card में स्कोर की गणना कैसे की जाती है?
अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड आवेदक की शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता के आधार
पर GFMS पोर्टल पर जनरेट होता है, आइये जाने कि अतिथि स्कोर कार्ड में अंक किस
प्रकार निर्धारित किए जाते हैं –
|
स्कूल का स्तर
|
पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
|
प्रथम वरीयता
|
द्वितीय वरीयता
|
तृतीय वरीयता
|
कुल योग
(300) |
|
|
सेवानिवृत्त
शिक्षक |
व्यावसायिक
योग्यताधारी |
न्यूनतम
शैक्षणिक योग्यता |
||||
|
D.Ed.
|
B.Ed.
|
|||||
|
1
|
2
|
3
|
4
|
5
|
6
|
7
|
|
PS
प्रा.वि. |
HSS
|
100
|
100
|
0
|
प्रतिशत
अंक |
3+4+6
|
|
MS / HS
मा.वि./हाई स्कूल |
स्नातक
|
100
|
100
|
100
|
प्रतिशत
अंक |
3+(4 या 5)+6
|
|
HSS
उ.मा.वि. |
स्नातकोत्तर
|
100
|
0
|
100
|
प्रतिशत
अंक |
3+5+6
|
अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड की गणना : एक Example देखिये – यदि किसी आवेदक के HSS (जीवविज्ञान) में 62
प्रतिशत अंक, स्नातक (जीवविज्ञान) में 57 प्रतिशत अंक, तथा स्नातकोत्तर
(रसायन) में 72 प्रतिशत अंक हैं तथा B.Ed. की उपाधि है तो आवेदक का स्कोर
इस प्रकार होगा –
- प्रा.वि. में सं. शाला शिक्षक – 3 के विरुद्ध अतिथि शिक्षक > स्कोर 62 अंक (प्रा.वि. के लिए D.Ed. योग्यताधारी को 100 अंकों का वेटेज प्राप्त होता, आवेदक B.Ed. है इसलिए वेटेज नहीं)
- मा. वि. में सं. शाला शिक्षक – 2 (जीवविज्ञान) के विरुद्ध अतिथि शिक्षक > स्कोर 157 (B.Ed. वेटेज 100 + प्रतिशत अंक)
- हाई स्कूल में सं. शाला शिक्षक – 2 (जीवविज्ञान) के विरुद्ध अतिथि शिक्षक > स्कोर 157 (B.Ed. वेटेज 100 + प्रतिशत अंक)
- HSS में में सं. शाला शिक्षक – 1 (रसायन) के विरुद्ध अतिथि शिक्षक > स्कोर 172 (B.Ed. वेटेज 100 + प्रतिशत अंक)
- हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी में सं. शाला शिक्षक – 3 के विरुद्ध अतिथि शिक्षक > स्कोर 62
Download Guest Teachers Score Card - अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड GFMS पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है, Score Card डाउनलोड करने के लिए आधार
नम्बर और यूजर आई डी (रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर) की आवश्यकता होगी। अतिथि
शिक्षक अपना स्कोर कॉर्ड नीचे दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं,
