दस्तावेजों में विभिन्न रंगों के अंडरलाइन का अर्थ क्या है ?

Admin
0
दस्तावेजों में विभिन्न रंगों के अंडरलाइन का अर्थ - अगर हमारे स्क्रीन पर बिना अंडरलाइन फार्मेटिंग का प्रयोग किये टेक्स्ट के नीचे लहराती हुई Wavy रेखा आती है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं

( 1 ) लाल या हरी वेभी अंडरलाइन - जब हम स्वतः वर्तनी और व्याकरण जांच करते हैं Ms - Word वर्तनी में गलतियों को प्रदर्शित करने के लिए वेभी लाल अंडरलाइन तथा व्याकरण में गलतियों को एवं जो शब्द वर्ड डिक्शनरी में नहीं हैं उसे प्रदर्शित करने के लिए हरी वेभी अंडर लाइन दर्शाता है । 

( 2 ) नीला वेभी अंडरलाइन- MS - World बेमेल स्वरूपण के लिए संभव उदाहरण को वेभी नीला अंडर लाइन द्वारा प्रदर्शित करता है ।

( 3 ) नीला या दूसरे कलर के अंडरलाइन - हाइपरलिंक प्रदर्शित टेक्स्ट तथा Underline नीला या डिफाल्ट रंग के होते हैं ।

( 4 ) बैंगनी वेभी अंडरलाइन- XML दस्तावेज में XML स्किमा जो दस्तावेज से जुड़ा है XML संरचना से जुड़ा नहीं रहता है तो MS - World बैगनी वेभी अंडरलाइन द्वारा प्रदर्शित करता है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!