कंप्यूटर की-बोर्ड क्या है, कैसे काम करता है?

Admin
0
कंप्यूटर की - बोर्ड - किसी भी कम्प्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस है । जिनके प्रयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट तथा न्यूमेरिकल डेटा निवेश कर सकते हैं । की - बोर्ड में सारे अक्षर टाइपराइटर की तरह क्रम में होते हैं । लेकिन इसमें टाइपराइटर से ज्यादा बटन होते हैं । इसमें कुछ फंक्शन बटन होते हैं जिनको बार - बार किये जाने वाले कार्यों के लिये पूर्व निर्धारित किया जा सकता है जैसे F बटन की सहायता के लिए प्रोग्राम किया जाता है । की बोर्ड को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए एक विशेष जगह बनी होती है । 
कुछ की - बोर्ड कीज निम्नानुसार हैं

 ( i ) एंटर की- इसका प्रयोग प्रत्येक सूचना , निर्देश व तथ्यों को कम्प्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेसिंग भेजने के लिए किया जाता है । किसी भी कमांड को क्रियान्वित करने के लिए कमांड को डास ब्राम्प्ट पर लिखकर एंटर की को दबाते हैं ।

 ( ii ) कंट्रोल की - इसका प्रयोग भिन्न - भिन्न परिस्थितियों में कमांडों को क्रियान्वित करने के लिए किया जाता है । 

( iii ) शिफ्ट की - इसका प्रयोग प्रत्येक की के ऊपर लिखे शब्दों को प्रयोग करने के लिए किया जाता है । 

( iv ) टैब की - इसका प्रयोग कर्सर को एक साथ पांच स्पेस आगे बढ़ाने व पीछे करने के लिए किया जाता है ।

( v ) स्पेस की - इसका प्रयोग सामान्य टाइपराइटर में प्रयोग किये जाने वाले स्पेसबार की भांति किया जाता है इसे दबाने पर कर्सर एक स्थिति में आगे खिसक जाता है ।

( vi ) एस्केप की - इसका प्रयोग किसी भी प्रोग्राम के क्रियान्वयन को बीच में रोकने के लिए किया जाता है , इसके परिणामस्वरूप हम प्रोग्राम से बाहर निकलकर डॉस प्रोम्प्ट पर आ हाते हैं , विंडोज आपरेटिंग सिस्टम में भी इसी के द्वारा मीनू से बाहर आ सकते हैं । 

( vii ) लॉक कीज - इसके अन्तर्गत आने वाली कीज , की बोर्ड की कुछ से ज्यादा कार्यों के लिए प्रयोग करने हेतु प्रयोग की जाती है ।
इस श्रेणी के अन्तर्गत निम्न कीज आती हैं । 
( 1 ) नम लाक - इस की का प्रयोग की बोर्ड में लगे न्यूमेरिक की पेड प्रयोग करने के लिए किया जाता है , यह भी एक टागल की भांति कार्य करती है । 
( 2 ) स्क्राल लाक - इस की का प्रयोग स्क्रालिंग को रोकने के लिए किया जाता है । यह भी टॉगल की है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!