इंटरनेट संबंधित शब्दावली,URL, Upload, Getway,HTTP, Domain, Download,IP Address,TCP/IP, Virus,Flash

Admin
0
 ( 1 ) URL ( Uniform Resource Locator ) - यह इंटरनेट पर किसी भी संसाधन का पता देने के लिए स्टैन्डर्ड तरीका है । यह इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का पता बताता है तथा उस सूचना के प्रोटोकाल एवं डोमेन नाम को भी दर्शाता है , जैसे http : /www.yahoo.com में http हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है जिसका उपयोग कर वर्ल्ड वाइड वेब पर Yahoo.com नामक बेबसाइड पर जा सकते हैं , भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने इंटरनेट पर अपना बेबसाइट बनाया तथा भारत में सिक्किम राज्य ने सर्वप्रथम इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्ट्री उपलब्ध कराई । 
( 2 ) TCP / IP ( Transmission control protocal / Internet protocal.- यह नियमों का एक समूह है , जो इंटरनेट कैसे कार्य करता है यह निर्णय करता है । यह दो कम्प्यूटर के बीच सूचना स्थानान्तरण और संचार को संभव करता है ।

 ( 3 ) अपलोड ( Upload ) - एक स्थानीय कम्प्यूटर से दूर स्थित कम्प्यूटर पर डेटा स्थानान्तरण की प्रक्रिया अपलोड है , जब हम अपने कम्प्यूटर से इंटरनेट पर दूसरे कम्प्यूटर को उपयोग करने के लिए फाइल की प्रतिलिपि डालते हैं तो उस फाइल को अपलोड कर रहे होते है

 ( 4 ) डाउनलोड ( Download ) - एक दूर स्थित कम्प्यूटर या सर्वर से एक स्थानीय कम्प्यूटर के लिए डेटा हस्तांतरण की प्रक्रिया अर्थात् जब हम अपने कम्प्यूटर में इंटरनेट के प्रयोग से दूसरे कम्प्यूटर या सर्वर से फाइल की प्रतिलिपि डाल रहे हैं उसे डाउनलोड करते है

( 5 ) गेटवे ( Gatewaye ) - यह संचार यंत्र या प्रोग्राम है जो दो भिन्न - भिन्न प्रोटोकाल वाले नेटवर्क के बीच डेटा संप्रेषित करता है । 

( 6 ) आई पी एड्रेस ( IP Address ) - आई पी एड्रेस चार संख्याओं का एक समूह है जो डाट ( . ) से अलग किया जाता है । जिसका एक भाग नेटवर्क का पता तथा दूसरा भाग नोड पता है । नेटवर्क में जुड़े प्रत्येक नोड का IP एड्रेस खास तथा अलग - अलग होता है । उदाहरण- IP- एड्रेस 2.02 , 54.15.178 में 2.02.54 नेटवर्क एड्रेस है तथा 15.178 नोड एड्रेस है । 

( 7 ) HTTP ( Hyper Text Transfer Protocal ) — यह इंटरनेट पर प्रयुक्त एप्लिकेशन स्तर का प्रोटोकाल है जो वेब पेज के प्रसारण का निर्धारण करता है । 

( 8 ) स्पैम - इंटरनेट पर लोगों को संदेश या विज्ञापन बार - बार भेजना जिसका उन्होंने अनुरोध नहीं किया है , अर्थात् अवांछित संदेश या विज्ञापन लोगों के ई - मेल बाक्स में भेजना स्पैम कहलाता है , यह आनसालिसिटेड तथा जंक ई - मेल है ।

( 9 ) डोमेन नाम ( Domin Name )- एक विशेष नाम है जो इंटरनेट साइट की पहचान बताता है , किसी इंटरनेट वेबसाइट का URL के अंत में डाट ( Dot ) के बाद के नाम को डोमेन नाम कहते हैं जैसे- http : /www.yahoo.com में .com डोमेन नेम है यह किसी संस्था या देश को इंगित करता है । जैसे- 
.acro-एवीएशन
.gov- सरकारी संस्था 
.in- भारत
.Net नेटवर्क
.Name— पर्सनल
.jobs- नौकरी 
.biz— बिजनेस आर्गेनाइजेशन
 .edu— शैक्षिक संस्था 
.org- आर्गेनाइजेशन 
.mil सैनिक 
.asia- एशिया 
.com— कामर्शियल 

( 10 ) फ्लेश ( Flash ) - यह छोटे - छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम हैं जो वेब पेज पर चलते हैं तथा सुनिश्चित करते हैं कि कार्य ठीक से पूरा हो गया एवं एनिमेशन प्रदान करते हैं , फ्लैश कहलाते हैं । 

( 11 ) सर्किंग ( Surfing ) - इंटरनेट के द्वारा अपने पसंद तथा आवश्यकता के अनुरूप साइट को ढूंढना तथा एक्सप्लोर करना सर्किंग है । इसके द्वारा इंटरनेट से आवश्यकता अनुसार हर सूचना प्राप्त कर सकते हैं । 

( 12 ) वायरस ( Virus ) - वायरस एक प्रोग्राम है जो हमारे कम्प्यूटर सिस्टम में बिना हमारी इच्छा तथा जानकारी के लोड हो जाता है , एक वायरस बार - बार खुद की प्रतिलिपि तैयार कर सकता है और उपलब्ध सारे मेमोरी का उपयोग कर सिस्टम की गति को धीरे या पूर्णतः रोक सकता है ।

 कुछ वायरस कम्प्यूटर के बूटिंग से स्वयं को जोड़ लेता है तथा जितनी बार कम्प्यूटर बूट करता है वह उतना ही फैलता जाता है । या कम्प्यूटर को रोबूट करता रहता है यह कम्प्यूटर के डेटा या प्रोग्राम को क्षति पहुंचाता है , हमारे कम्प्यूटर के आने का सामान्य तरीका इंटरनेट तथा अवांछित ई - मेल है । 

कम्प्यूटर वायरस विभिन्न प्रकार के होते हैं 
( 1 ) बूट सेक्टर वायरस ( Boot sector Virus )
( 2 ) परजीवी वायरस ( Parasitic Virus ) 
( 3 ) मल्टी पार्टाइट वायरस ( Multipartite Virus ) ( 4 ) लिंक वायरस ( Link Virus ) 
( 5 ) मैक्रो वायरस ( Macro Virus )

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!