कम्प्यूटर की असामर्थ्यताओं को समझाइये अथवा कम्प्यूटर की सीमाओं की विवेचना कीजिये।

Admin
0
कंप्यूटर की सीमाएं -
( 1 ) गति - कम्प्यूटर एक सेकेण्ड में लाखों गणनाएं बड़ी सरलता पूर्वक कार्य करता है , मनुष्य द्वारा पूरे साल में किए जाने वाले कार्य को कम्प्यूटर कुछ ही सेकेण्ड में कर सकता है कंप्यूटर प्रोसेसर के स्पीड को हर्टस ( Hz ) में मापते हैं । वर्तमान समय में कम्प्यूटर नैनो सैकेण्ड में गणनाएं कर सकता है । 

( 2 ) बुद्धिहीन - कम्प्यूटर में स्वयं की सोचने और निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती । यह दिये गये निर्देशों के अंदर ही कार्य कर सकता है । 

( 3 ) खर्चीला - कम्प्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर काफी मंहगे होते हैं । तथा उन्हें समय - समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तित भी करना पड़ता है । 

( 4 ) वायरस का खतरा - कम्प्यूटर में वायरस का खतरा बना रहता है । जो सूचना और निर्देशों को दूषित या समाप्त कर सकता है । ये वायरस कम्प्यूटर की भंडारण क्षमता को भी प्रभावित करते हैं हालांकि एंटीवायरस साफ्टवेयर का प्रयोग कर इससे बचा जा सकता है ।

( 5 ) विशाल भंडारण क्षमता - कम्प्यूटर के बाह्य और आंतरिक संग्रहण माध्यमों में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है । कम्प्यूटर में सूचनाएं कम स्थान घेरती हैं । अत : इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है । 

( 6 ) तार्किकता - ये एक ऐसी मशीन है जो पूर्व निर्देशित प्रोग्रामों के अनुसार कार्य करता है , इसमें अपनी ओर से कोई भी तर्क प्रयोग करने की क्षमता नहीं है जबकि मनुष्य परम्परागत आंकड़ों से वांछित परिणाम प्रास न होने पर अन्य संभावनाएं बतलाता है तथा कार्य सम्पन्न करता है ।


 कम्प्यूटर का प्रयोग - आज के युग में कम्प्यूटर समाज के स्वरूप को ही बदल दिया है । प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । कम्प्यूटर द्वारा अधिकतर सभी कार्य को समय पर सम्पन्न कर लिया जाता है । या कर सकता है । जैसे - मोबाइल , टाइपराइटर , कम्प्यूटर आदि । 

( 1 ) जब कार्य की गति बढ़ानी हो - कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है , कम्प्यूटर किसी भी कार्य को त्वरित गति से सम्पन्न करता है । जिसमें गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नगण्य रहती है । हालांकि कम्प्यूटर को कार्य करने के लिये निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिये जाते हैं । यह एक बार आदेश दिये जाने के बाद वह बिना रुके कार्य कर सकता । 

( 2 ) त्रुटि रहित कार्य - कम्प्यूटर की गणनाएं लगभग त्रुटिरहित होती हैं । गणना के दौरान अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह प्रोग्राम या डाटा में मानवीय गलतियों के कारण होती है । अगर डाटा और मम सही है तो कम्प्यूटर हमेशा सही परिणाम ही देता है । कभी कभी वायरस के कारण आ जाती है ।

 ( 3 ) आंकड़ों द्धता निश्चित करनी हो - जब शुद्धता या आंकड़ों की निश्चितता करनी हो तर य गणना करने की सीमायें हैं इसमें केलकुलेटर द्वारा भी एक सीमा तक कार्य व गए सरलता पूर्वक किया जा सकता है । 

( 4 ) अधिक मात्रा में आंकड़ों का प्रयोग - कम्प्यूटर में आंकड़ों को संग्रह करने तथा उनके पुनर्निगमन की क्षमता है । यदि हमें अधिक संख्या में आंकड़ों का संग्रह करना हो तो वर्तमान में पेपर संग्रहण में जो कार्य एक किताब में आता है । जबकि कम्प्यूटर की सहायता से सभी कार्यों को अधिक सुविधा पूर्वक रखा जा सकता है ।

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग - कम्प्यूटर का प्रयोग विभिन्न देशों में किया जा रहा है , वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां कम्प्यूटर का प्रयोग नहीं किया जा रहा हो । निम्नलिखित क्षेत्रों में कम्प्यूटर का विभिन्न अनुप्रयोग किया जा रहा है ।

 ( 1 ) डाटा प्रोसेसिंग - बड़े और विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना करने में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है । जनगणना , सांख्यिकीय विश्लेषण परिणामों के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है । 

( 2 ) सूचनाओं का आदान - प्रदान - भंडारण की विभिन्न पद्धतियों के विकास और कम स्थान होने के कारण ये सूचनाओं के आदान - प्रदान के बेहतर माध्यम साबित हो रहे हैं । इंटरनेट के विकास ने तो इसे सूचना का राजमार्ग बना दिया है । 

( 3 ) शिक्षा - मल्टीमीडिया के विकास और कम्प्यूटर पर आधारित शिक्षा ने इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बना दिया है । डिजिटल लाइब्रेरी ने पुस्तकों की सर्वसुलभता सुनिश्चित की है । 

( 4 ) वैज्ञानिक अनुसंधान - विज्ञान के अनेक रहस्यों को सुलझाने में कम्प्यूटर की सहायता ली जा रही है । कम्प्यूटर में परिस्थितियों का उचित आंकलन भी संभव हो पाता है ।

 ( 5 ) चिकित्सा - शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने , उनका विश्लेषण और निदान करने में कम्प्यूटर का विस्तृत प्रयोग हो रहा है । सीटी स्कैन , अल्ट्रासाउण्ड , एक्स रे तथा विभिन्न जांच में कम्प्यूटर का प्रयोग हो रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!