कम्प्यूटर से क्या तात्पर्य है ? समझाइये । अथवा कम्प्यूटर क्या है इसकी परिभाषा देते हुये समझायें ?

Admin
0
कम्प्यूटर  - एक इलेक्ट्रानिक मशीन है , जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है , उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है , यह डाटा के भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उसके विश्लेषण का कार्य करता है कम्प्यूटर अति आधुनिक मशीन है , जिसे उच्च प्रशिक्षित लोगों द्वारा चलाया जाता है इसके पूर्णतः विपरीत कम्प्यूटर एक सामान्य गणक मशीन है जो कि उच्चस्तरीय गणना के साथ - साथ आंकड़ों का संग्रह भी करती है यह कोई भी ऐसा कार्य नहीं सम्पन्न करती जिसे मानव मस्तिष्क नहीं कर सकता है । 

कम्प्यूटर की परिभाषा- कम्प्यूटर एक स्वचालित मल्टीपरपज इलेक्ट्रानिक मशीन है , जो दिये गये अनेक प्रकार के डाटा पर साफ्टवेयर के अनुसार तर्क पूर्ण प्रोसेसिंग करके आउटपुट प्रदान करता है ।
 
कम्प्यूटर की सामान्य परिभाषा 
  • C -Calculate
  • O- Operate 
  • M-Memory 
  • P-Print 
  • U-Update 
  • T-Tabulate 
  • R-Responsible 

आक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार कम्प्यूटर वह मशीन है जो डाटा स्वीकार करता है , उसे भंडारित करता है , दिये गये निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा विश्लेषित परिणामों को आवश्यकतानुसार निर्गत करता है । 

डाटा - डाटा तथ्यों और सूचनाओं को अव्यवस्थित करता आटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है 

( 1 ) संख्यात्मक डाटा ( Numerical data ) - यह नाना डाटा है जिसमें 0 , 1 , 2 , .......... 9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है , द्यार्थियों का प्राप्तांक , कर्मचारियों का वेतन आदि । 

( 2 ) चिन्हात्मक डाटा ( Alphanumeric data ) - इसमें अक्षरों , अंकों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है । इसमें अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती , पर इनकी तुलना की जा सकती है , जैसे - कर्मचारियों का पता । 

अन्य शब्दों में :- कम्प्यूटर एक ऐसा यंत्र , औजार या डिवाइस है जो हमारे द्वारा दिये गये आंकड़ों ( डाटा ) को ग्रहण कर उस पर हमारे द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार काम करता है और हमें इच्छित परिणाम प्रदान करता है । जिन निर्देशों के आधार पर कम्प्यूटर काम करता है उन्हें हम प्रोग्राम ( Program ) कहते हैं । हिन्दी में कम्प्यूटर को संगणक भी कहा जाता है । कई बार कम्प्यूटर के लिये हम लोग पी ० सी ० ( P.C. ) शब्द का भी प्रयोग करते हैं । पी ० सी ० एक अंग्रेजी शब्द है । जिसका मतलब होता है पर्सनल कम्प्यूटर ( Personal Computer ) यानी व्यक्तिगत कम्प्यूटर । आपने शेयर्ड कम्प्यूटर ( Shared Computer ) का नाम भी सुना होगा । शेयर्ड कम्प्यूटर वह है जिसे कई भिन्न - भिन्न लोग उपयोग करते हैं । विशेष रूप से इसका तात्पर्य उस कम्प्यूटर से है , जो सार्वजनिक या साझा उद्देश्य के लिए उपलब्ध होते हैं , जैसे शालाएं , पुस्तकालय , इंटरनेट और गेमिंग पैकेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वाले कम्प्यूटर ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!