Sahara Refund Portal | सहारा इंडिया में जमा पैसा निकालें बस एक क्लिक में

Admin
0

Sahara Refund Portal Objective

सहारा रिफंड पोर्टल का उद्देश्य :- सहारा इंडिया में जमा किए गए रकम को निकालने के लिए भारत सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल का लांच किया है। जिसके माध्यम से सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसा को वापस किया जाएगा। सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर सभी निवेशकों को अपने जानकारी अर्थात सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपके जमा पैसा आपके खाता में सही समय पर वापस आ जाएगा।

CRCS-Sahara Refund Portal Official Link

सहारा रिफंड पोर्टल लिंक :- सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का लिंक केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर उपलब्ध है। जिसे गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा 18 जुलाई 2023 को दोपहर 2:30 बजे लांच किया गया है।

Sahara Refund Portal Refund Process and Amount

सहारा इंडिया रिफंड प्रक्रिया और राशि :- प्रारंभिक चरण में सहारा इंडिया के निवेशकों को सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से 5000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जावेगा। प्रत्येक जमाकर्ता को पहले चरण में अधिकतम 10,000 रुपये मिल सकेंगे। परीक्षण सफल होने पर रिफंड राशि बढ़ाने की संभावना है।

Sahara Refund Portal Scheme List

सहारा रिफंड पोर्टल स्कीम्स सूचि :- सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों को यह बताना जरुरी है कि सरकार की ओर से लांच किए गए इस पोर्टल से उन निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा जिन्होंने इन स्कीम्स में निवेश किया हुआ था।

» सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
» स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी
» हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
» सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड

How to Apply Sahara Refund Portal Registration Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए केंद्रीय पंजीयक भारत सरकार की ऑफिशियल पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले पंजीयन कर सकते हैं। Sahara Refund Portal Online Form के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

★ सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
★ उसके बाद अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें।
★ उसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
★ इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
★ ओटीपी डालने के बाद आपको अपनी पॉलिसी या स्कीम जिसमें आपने निवेश किया हुआ है। उसकी जानकारी दर्ज करें
★ सारी जानकारी डालने के बाद आपको आवेदन फॉर्म अच्छी तरह भरना है। इसमें दिए गए सभी कॉलम को भरने के बाद आप इसे सबमिट कर सकते है।
★ इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद 15 से 45 दिन के भीतर आपके खाते में आपकी रकम आ जाएगी।

Sahara Refund Portal Required Documents

सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पॉलिसी नंबर
2. आधार कार्ड
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक खाता

सहारा रिफंड पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक

» आदेश पीडीऍफ़ » ऑनलाइन फार्म

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!