Current Affairs In Hindi - 1 August 2021

Admin
0

 (1) ” मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस ” कब मनाया जाता है ?


A) 28 जुलाई

B) 30 जुलाई

C) 29 जुलाई

D) इनमे से कोई नही


Ans : 30 जुलाई


(2) नजीब मिकाती किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ?


A) मोरोक्को

B) कनाडा

C) लेबनान

D) इनमे से कोई नही


Ans :- लेबनान


(3) अंतराष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर कौन बना है ?


A) जयपुर

B) पुणे

C) इंदौर

D) इनमे से कोई नही


Ans :- इंदौर


(4) किस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये देने का निर्णय लिया है ?


A) तेलंगाना

B) तमिलनाडु

C) छत्तीसगढ़

D) इनमे से कोई नही


Ans :- छत्तीसगढ़


(5) किस देश के पूर्व गेंदबाज़ ” माइक हेंड्रिक ” का निधन हुआ है ?


A) ऑस्ट्रेलिया

B) इंग्लैंड

C) न्यूजीलैंड

D) इनमे से कोई नही


Ans :- इंग्लैंड


(6) जम्मू कश्मीर बैंक में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी लदाख को मिली है ?


A) 10.8 %

B) 08.23 %

C) 9.1 %

D) इनमे से कोई नही


Ans :- 8.23 %


(7) किस राज्य मंत्रिमंडल ने पुलिस आयोग गठित करने का निर्णय लिया है ?


A) ओडिशा

B) उत्तराखंड

C) असम

D) इनमे से कोई नही


Ans :- असम


(8) राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का खिताब किसने जीता है ?


A) श्रीजा शेषरी

B) वंतिका अग्रवाल

C) अर्पिता मुखर्जी

D) इनमे से कोई नही


Ans :- वंतिका अग्रवाल


(9) किस देश के ” अब्दुला शाहिद ” ने 76 वे UNGA की अध्य्क्षता हासिल की है ?


A) फ्रांस

B) जर्मनी

C) मालदीव

D) इनमे से कोई नही


Ans :- मालदीव


(10) संपन्ति सलाहकार COLLIERS ने किसे भारत के लिए CEO नियुक्त किया है ?


A) प्रथम गर्ग

B) रमेश नायर

C) अजीत मित्तल

D) इनमे से कोई नही


Ans :- रमेश नायर

 

(11) किस कंपनी ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विश्विद्यालय से समझौता किया है ?


A) टाटा

B) महिंद्रा

C) मारुति सुजुकी

D) इनमे से कोई नही


Ans :- मारुति सुजुकी


(12) किस राज्य से ” राजा मिर्च ” की एक खेप लंदन निर्यात की गई है ?


A) असम

B) नागालैंड

C) तेलांगना

D) इनमे से कोई नही


Ans :- नागालैंड


(13) ट्रांसजेंडर व्यक्तियोँ के लिए नोकरी आरक्षित करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?


A) केरल

B) ओडिशा

C) कर्नाटक

D) इनमे से कोई नही


Ans :- कर्नाटक


(14) किस देश ने अपने वर्द्ध नागरिकों को कोरोना वायरस बूस्टर शूट लगाने का निर्णय लिया है ?


A) ईरान

B) इज़राइल

C) ताइवान

D) इनमे से कोई नही


Ans :- इज़राइल


(15) RBI ने किस बैंक पर 05 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगया है ?


A) HDFC बैंक

B) IDBI बैंक

C) एक्सिस बैंक

D) इनमे से कोई नही


Ans :- एक्सिस बैंक

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!