Current Affairs In Hindi - 31 July 2021

Admin
0

 (1) अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?


A) 27 जुलाई

B) 29 जुलाई

C) 28 जुलाई

D) इनमे से कोई नही


Ans :- 29 जुलाई


(2) किस देश की सबसे पुरानी वेधशाला चांकिलो को यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है ?


A) जापान

B) कनाडा

C) अमेरिका

D) इनमे से कोई नही


Ans :- अमेरिका


(3) किस देश ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी ” ई नायरा ” लॉन्च करने की घोषणा की है ?


A) नामीबिया

B) नाइजीरिया

C) ताजकिस्तान

D) इनमे से कोई नही


Ans :- नाइजीरिया


(4) आयुर्वेद को बड़वा देने के लिए किस राज्य सरकार ने देवरण्य योजना बनाई है ?


A) हरियाणा

B) तमिलनाडु

C) मध्यप्रदेश

D) इनमे से कोई नही


Ans :- मध्यप्रदेश


(5) किस देश ने ” नोका मॉड्यूल ” को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा है ?


A) चीन

B) रूस

C) अमेरिका

D) इनमे से कोई नही


Ans :- रूस


 

(6) एक रिपोर्ट के अनुसार SC / ST अत्यचार के मामलों में कितने प्रतिशत की व्रद्धि हुई है ?


A) 10.8 ℅

B) 11.46%

C) 9.1 ℅

D) इनमे से कोई नही


Ans :- 11.46 ℅


(7) किस राज्य सरकार ने ” निर्यातक बनो ” मिशन शुरू किया है ?


A) ओडिशा

B) उत्तराखंड

C) राजस्थान

D) इनमे से कोई नही


Ans :- राजस्थान


(8) भारत की पहली रैपिड इलेक्ट्रॉनिक कोविड परीक्षण किट विकसित की है ?


A) IIT दिल्ली

B) IIT हैदराबाद

C) IIT कानपुर

D) इनमे से कोई नही


Ans :- IIT हैदराबाद


(9) न्यूक्लियर फुटबॉल किस देश से सम्बंधित है ?


A) फ्रांस

B) जर्मनी

C) अमेरिका

D) इनमे से कोई नही


Ans :- अमेरिका


(10) नासा किस ग्रह के प्रसिवरेंस रोवर JEZERO क्रेटर की जांच कर रहा है ?


A) शुक्र

B) मंगल

C) यूरेनस

D) इनमे से कोई नही


Ans :- मंगल


(11) विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मालिक ने कौनसा पदक जीता है ?


A) रजत

B) कांस्य

C) स्वर्ण

D) इनमे से कोई नही


Ans :- स्वर्ण


(12) किस राज्य ने भारत मे मनुष्य में H5N1 का मामला दर्ज किया है ?


A) असम

B) हरियाणा

C) तेलंगाना

D) इनमे से कोई नही


Ans :- हरियाणा


(13) किस राज्य सरकार ने किसानों के बच्चों के लिए छात्रवर्ती की घोषणा की है ?


A) केरल

B) ओडिशा

C) कर्णाटक

D) इनमे से कोई नही


Ans :- कर्नाटक


(14) जो बाइडेन ने किस देश मे अमेरिकी युद्ध अभ्यास को समाप्त करने की घोषणा की है ?


A) ईरान

B) ईराक

C) ताइवान

D) इनमे से कोई नही


Ans :- ईराक


(15) किस कंपनी ने नई रोबोटिक्स कंपनी इंट्रीसिक शुरू करने की घोषणा की है ?


A) अमेज़न

B) फेसबुक

C) अल्फाबेट

D) इनमे से कोई नही


Ans :- अल्फाबेट

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!