Current Affairs In Hindi - 24 Jun 2021

Admin
0

 (1) किस राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश की ” नाडु नैडू योजना ” को लागू करने का निर्णय लिया है ?

A) केरल
B) तेलंगाना
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तेलंगाना

(2) स्टीफन लोफवेन अविश्वास मत हारने वाले किस देश के पहले प्रधानमंत्री बने है ?

A) इटली
B) स्पेन
C) स्वीडन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्वीडन

(3) किसने CEU ओपन सोसाइटी पुरस्कार जीता है ?

A) प्रतिमा सेठी
B) के के शैलजा
C) डॉ ताडंग मीनू
D) इनमे से कोई नही

Ans :- के के शैलजा

(4) किस देश ने सयुंक्त अंतरष्ट्रीय चन्द्र अनुसंधान केंद्र विकसित करने के लिए चीन के साथ समझौता किया है ?

A) जापान
B) भारत
C) रूस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रूस

(5) मुनीश्वर नाथ किस हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए है ?

A) बॉम्बे हाईकोर्ट
B) इलाहाबाद हाईकोर्ट
C) पटना हाइकोर्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इलाहाबाद हाईकोर्ट

(6) किसने अपनी नई पुस्तक द 7 सीन्स ऑफ बीइंग ए मदर की घोषणा की है ?

A) रस्किन बांड
B) ताहिरा कश्यप खुराना
C) अमिताभ घोष
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ताहिरा कश्यप खुराना

(7) भारत और किस देश ने हिन्द महासागर में द्विपक्षीय नोसेंनिक अभ्यास किया है ?

A) फ्रांस
B) श्री लंका
C) जापान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जापान

(8) जान है तो जहांन है अभियान किसने शुरू किया है ?

A) डॉ हर्षवर्धन सिंह
B) मुख्तार अब्बास नकवी
C) नरेन्द्र मोदी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मुख्तार अब्बास नकवी

(9) एयरटेल ने भारत मे 5G नेटवर्क समाधान के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

A) Wipro
B) TCS
C) इंफोसिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- TCS

(10) UN रिपोर्ट के अनुसार 2020 में FDI का 5वा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कौन रहा है ?

A) USA
B) भारत
C) चीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

(11) WWF इंडिया की फास्टेस्ट फ्रण्ट लाइन हीरोज़ अम्बेसडर कौन बनी है ?

A) श्याम मुखेर्जी
B) मनोरमा मिश्रा
C) उपासना कामिनेनी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उपासना कामिनेनी

(12) निकोल पशिनियन ने किस देश के प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है ?

A) बेलारूस
B) आर्मेनिया
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आर्मेनिया

(13) ओलंपिक में हिसा लेने वाले पहले ट्रांस एथलिट कौन होंगे ?

A) विक्टर सेन
B) रेमन बेस
C) लारेल हबर्ड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लारेल हबर्ड

(14) किस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

A) रूस
B) इज़राइल
C) फ्रांस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इज़राइल

(15) डोपिंग मामलो के कारण टोक्यो ओलिंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में प्रतिबंधित होने वाला चौथा देश कौन बना है ?

A) हंगरी
B) सर्बिया
C) रोमानिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रोमानिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!