Current Affairs In Hindi - 23 Jun 2021

Admin
0

(1) विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 19 जून
B) 21 जून
C) 20 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 21 जून

(2) किस प्रदेश सरकार ने योग विज्ञान में एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया है ?

A) असम
B) ओडिशा
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिल्ली

(3) इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की कोच कमेटी की सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ?

A) प्रतिमा सेठी
B) डॉ तडांग मीनू
C) अमृता मिश्रा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- डॉ तडांग मीनू

(4) किस राज्य सरकार ने मिल्खा सिंह के नाम पर पैरा गलैडिंग क्लब खोलने की घोषणा की है ?

A) हरियाणा
B) पंजाब
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(5) हेमिस तसेचु उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

A) मणिपुर
B) लदाख
C) नागालैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लदाख

(6) द नटमेगस कर्स नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

A) रस्किन बांड
B) अमिताभ घोष
C) शुभम जैन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमिताभ घोष

(7) किस देश ने 03 जून को राष्ट्रीय टेनिस दिवस मनाने का फैसला किया है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) स्पेन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्पेन

(8) किस राज्य सरकार ने वी. कनगराज को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्य्क्ष नियुक्त किया है ?

A) राजस्थान
B) आंध्र प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आंध्र प्रदेश

(9) ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में कोनसा शहर शीर्ष पर रहा है ?

A) चेन्नई
B) बेंगलुरु
C) शिमला
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बेंगलुरु

(10) सतत विकास रिपोर्ट 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

A) इटली
B) स्वीडन
C) चीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्वीडन

(11) Beyond here and other poems नामक पुस्कत किसने लिखी है ?

A) श्याम सुंदर
B) मनोज मिश्रा
C) विष्णुपद सेठी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विष्णु पद सेठी

(12) किस राज्य सरकार में मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना सुरु की है ?

A) बिहार
B) हरियाणा
C) उत्तराखंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बिहार

(13) 2021 फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है

A) लुइस हैमिल्टन
B) वॉल्टर वोट्स
C) मैक्स व्रस्टापन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मैक्स व्रस्टापन

(14) किसे विश्व बैंक IMF उच्च सलाहकार समूह का सदस्य नामित किया है ?

A) सुमन्त सिन्हा
B) मोंटेक अहलीवालिया
C) आशीष चंद्रकांत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मोंटेक अहलीवालिया

(15) किस राज्य के आर्थिक सलाहकार परिषद में रघुराम राजन सदस्य रहंगे ?

A) केरल
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तमिलनाडु

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!