Current Affairs In Hindi - 21 Jun 2021

Admin
0

(1) राष्ट्रीय पठन दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 16 जून
B) 19 जून
C) 17 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 19 जून

(2) IMD के विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

A) डेनमार्क
B) स्वीडन
C) स्विट्जरलैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्विट्जरलैंड

(3) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए किस मिशन को मंजूरी दी है ?

A) गैप ओसन मिशन
B) डीप ओशन मिशन
C) ग्लो ओशन मिशन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- डीप ओशन मिशन

(4) पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग विकसित करने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?

A) मयम्मार
B) बांग्लादेश
C) भूटान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भूटान

(5) किसने covid19 frontline वर्कर्स के लिए एक कस्तुमाइज़ेड क्रैश कोर्स शुरू किया है ?

A) रामनाथ कोबिन्द
B) नरेंद्र मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नरेंद्र मोदी

(6) केंद्र सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड की जगह कितनी कंपनियां बनाने का फैसला लिया है ?

A) 05
B) 07
C) 04
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 07

(7) ADB ने वित्त सुधारो में सहायता के लिए किस देश को 250 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

A) ऑस्ट्रेलिया
B) मलेसिया
C) बांग्लादेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मलेसिया

(8) WHO ने कोविड 19 के एक वेरिएंट लेम्बडा की पहचान कितने देशों में की है ?

A) 18
B) 29
C) 27
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 29

(9) गोवा क्रांति दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 16 जून
B) 18 जून
C) 17 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 18 जून

(10) भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कितने वर्ष की उम्र में निधन होगया है ?

A) 88
B) 91
C) 90
D) इन

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!