Current Affairs In Hindi - 20 Jun 2021

Admin
0

  (1) वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

A) न्यूज़ीलैंड
B) आइसलैंड
C) डेनमार्क
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आइसलैंड

(2) किसने एकबार फिर से गाज़ा पट्टी पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है ?

A) मिश्र
B) फिलिस्तीन
C) इज़राइल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इज़राइल

(3) एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत मे किस वर्ष तक 5g के 330 मिलियन ग्राहक होंगे ?

A) 2030
B) 2026
C) 2028
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 2026

(4) किस राज्य सरकार ने पीठा ऑन व्हील्स पहल शुरू की है ?

A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(5) BCCI ने किस खिलाड़ी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है ?

A) के एल राहुल
B) अंकित चाव्हाड
C) मुरली विजय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अंकित चाव्हाड

(6) किस राज्य सरकार ने मजदूरों को 5 हज़ार रुपये की वित्तिय सहायता देने की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) पंजाब
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(7) उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने किस शहर में 400 करोड़ रुपये की लागत के विश्वस्तरीय बस स्टेशन को मंजूरी दी है ?

A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) अयोध्या
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अयोध्या

(8) किस राज्य की निशानेबाज़ी रुबीना फ्रांसीसी ने पेरू इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है ?

A) हरियाणा
B) मध्यप्रदेश
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मध्यप्रदेश

(9) भारतीय मूल के किस अमेरिकी को माइक्रोसॉफ्ट ने अपना चैयरमेन नियुक्त किया है ?

A) सुंदर पिचई
B) शिवा नाडार
C) सत्या नडेला
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सत्या नडेला

(10) सरकारी स्कूलों पर नज़र रखने के लिए गुजरात के किस शहर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उदघाटन किया है ?

A) सूरत
B) गांधीनगर
C) वडोदरा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गांधीनगर

(11) किस देश के पहले राष्ट्रपति केनेथ डेविड बुचिज्य कोड़ा का निधन होगया है ?

A) सूडान
B) केन्या
C) जाम्बिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जाम्बिया

(12) किस राज्य सरकार ने कोविड 19 की तीसरी लहर के लिए 5000 युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है ?

A) महारष्ट्र
B) दिल्ली
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिल्ली

(13) कोनसी वैक्सीन डेल्टा कोविड 19 वैरियंट के खिलाफ सबसे कारगर साबित हुई है ?

A) फाइजर
B) कोविडशिल्ड
C) स्पुतनिक वी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- स्पुतनिक वी

(14) सरकार ने किसे भारत के wto मिशन में निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?

A) संदीप रानाडे
B) आशीष चांदोरकर
C) मुकेश शर्मा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आशीष चांदोरकर

(15) दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह किस देश से प्रेक्ष्पित किया गया है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) न्यूज़ीलैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- न्यूज़ीलैंड


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!