Current Affairs In Hindi - 13 Jun 2021

Admin
0


 Q.1. दक्षिण अफ्रीका की थमारा सिथोले ने एक साथ कितने बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans. 10 बच्चों

Q.2. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी बन गया है ?
Ans. जेम्स एंडरसन

 Q.3. बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 77 वर्ष

 Q.4. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दी है ?
Ans.  708 प्रस्तावों

Q.5. किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का निधन हो गया है ?
Ans. 1998

 Q.6. कौनसा देश बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ? 
Ans. अल सल्वाडोर

Q.7. जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव कितने प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है ?
Ans. 100 प्रतिशत

 Q.8. किस राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना" को मंजूरी दे दी है ?
Ans. राजस्थान सरकार

 Q.9. किस केंद्रीय मंत्री ने कोविड देखभाल के लिए 20 औषधीय पौधों के लिए "ई-बूक" लॉन्च किया है ?
Ans. किरन रिजिजू

 Q.10. बिहारी में दूसरा सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय कॉल करने वाले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
Ans. सुनील छेत्रि‌‌


(1) बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 10 जून
B) 12 जून
C) 11 जून
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 12 जून

(2) किस कंपनी ने अनूप पुरोहित को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया है ?

A) TCS
B) इंफोसिस
C) विप्रो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विप्रो

(3) किस राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के कामगारों के लिए पोर्टल लॉन्च किया है ?

A) बिहार
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गुजरात

(4) न्यायमूर्ति संजय यादव किस हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने है ?

A) पटना हाइकोर्ट
B) बॉम्बे हाइकोर्ट
C) इलाहबाद हाईकोर्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इलाहबाद हाईकोर्ट

(5) डिंग्को सिंह का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) गायक
B) बॉक्सिंग स्टार
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बॉक्सिंग स्टार

(6) किस देश ने विवादास्पद सोशल मीडिया टैक्स को खत्म कर दिया है ?

A) पेरू
B) युंगड़ा
C) मॉरीशस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- यूँगाड

(7) किस राज्य सरकार ने एक राजकीय संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है ?

A) महाराष्ट्र
B) हरियाणा
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आंध्र प्रदेश

(8) किस देश की नोसेना पहला फूली स्टील्थ वॉरशिप बना रही है ?

A) फ्रांस
B) रूस
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रूस

(9) फेरारी ने अपनी कंपनी का नया CEO किसे नियुक्त किया है ?

A) जॉन अल्केन
B) रिचर्ड मोरे
C) बेनडेटा विगना
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बेनडेटा विगना

(10) किस राज्य सरकार ने व्रक्ष सरंक्षण और सुरक्षा अधिनियम 1975 में संशोधन करने का निर्णय लिया है ?

A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- महाराष्ट्र

(11) फॉल्कन क्लोज 4 नामक अभ्यास अमेरिका और किस देश के बीच शुरू हुआ है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) सऊदी अरब
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सऊदी अरब

(12) फुटबाल एसोसिएसन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?

A) नासा हतोको
B) डेबी हेविट
C) युका सासो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- डेबी हेविट

(13) किसने लॉयल्टी प्लेटफार्म PAYBACK इंडिया का अधिग्रहण किया है ?

A) गूगल पे
B) फ़ोन पे
C) भारत पे
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत पे

(14) किसे एक साल के लिए यूअन ब्यूरोक्रेसी का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

A) सुखजीत सिंह
B) के नागराज नायडू
C) खुशवंत सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- के नागराज नायडू

(15) 100 ओषधीय पोधो पर ई पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ हर्षवर्धन
C) किरण रिजिजु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- किरण रिजिजू


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!