फ्लॉपी डिस्क,आप्टिकल डिस्क ,जिप ड्राइवे,कैश मेमोरी,मैग्नेटिक टेप,रॉम,डिजिटल वीडियो डिस्के, हार्ड डिस्क

Admin
0
(1) फ्लापी डिस्क - यह एक छोटी लचीली डिस्क होती है जिसकी डाटा संग्रह करने की क्षमता बहुत अधिक नहीं होती । कीमत के लिहाज से यह बहुत सस्ती होती है । एक लचीली प्लास्टिक शीट के ऊपर मैग्नेटिक आक्साइड कोटिंग करके इसे तैयार किया जाता है । इसमें एक रीड / राइट हेड होता है जो फ्लापी की सतह से स्पर्श करके डाटा लिखता व पढ़ता है । ये 1.44 और 2.88 MB की क्षमता में उपलब्ध होती है । फ्लापी डिस्क की तरह ही एक ZIP डिस्क होती है जिसकी क्षमता 100 MB हाती है । इसमें डेटा वृत्ताकार ट्रैक पर लिखा जाता है । यह एक बाह्य मेमोरी है । फ्लापी डिस्क का डायरेक्ट एक्सेस माध्यम के रूप में ज्यादा उपयोग होता है ।


( 2 ) आप्टिकल डिस्क - आप्टिकल डिस्क एक इलेक्ट्रानिक डाटा भंडारण माध्यम है । जिसमें से डेटा पढ़ सकते हैं । और एक कम शक्ति लेजर बीम का उपयोग करके लिखा है , यह फ्लैट परिपत्र , प्लास्टिक या कांच डिस्क पर डेटा जो प्रकाश और अंधेरे गड्ढों के रूप में संग्रहित किया जाता है । लेजर बीम गड्ढे पढ़ता है और डेटा तक पहुंचाता है । * एक आप्टिकल डिस्क चुंबकीय भंडारण मीडिया पर कई लाभ प्रदान करता है । * उच्चतम भण्डारण क्षमता * मेगावाइट प्रति भंडारण की कम लागत * पर्यावरण हालत सहिष्णुता * उच्च डेटा स्थिरता * लांग मीडिया जीवन 

( 3 ) जिप ड्राइवे - जिप डिस्क देखने में लगभग 3.5 इंच की फ्लापी डिस्क के जैसी ही होती है । परंतु ये अधिक सुदृढ़ होती है । और इनकी सूचना के भंडारण की क्षमता 100 के मेगावाइटों से भी अधिक होती है । इसलिये ये बैकअप रखने और अधिक मात्रा में सूचना स्थानान्तरण के लिये बहुत उपयोगी है , इसमें सूचना अंकित करने के व अंकित सूचना वापस पढ़ने के लिये विशेष प्रकार की ड्राइवे होती है । जिन्हें जिप ड्राइवे कहते हैं । 

( 4 ) कैश मेमोरी - मेमोरी से डाटा प्राप्त करने की गति सीपीयू के डाटा प्रोसेस करने की गति से काफी धीमी होती है । मेमोरी के बीच इस गति अवरोध को दूर करने के लिए कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है । यह प्राथमिक मेमोरी और सीपीयू में आने वाले डाटा और निर्देशों को संग्रहीत किया जाता है । कैश मेमोरी की गति में तीव्र वृद्धि होने के कारण प्रोसेसर की गति में वृद्धि होती है । 

( 5 ) मैग्नेटिक टेप - डाटा को स्थाई तौर पर संग्रहीत कर सकने वाले उपकरणों में मैग्नेटिक टेप का नाम प्रमुखता से आता है । इसमें 1/2 इंच चौड़ाई वाली प्लास्टिक की बिना जोड़ वाली लम्बी पट्टी होती है जिस पर फैरोमेग्नेटिक पदार्थ की पर्त चढ़ाई जाती है इस पट्टी को ही हम टेप कहते हैं । टेप विभिन्न लम्बाइयों में उपलब्ध होते हैं 400 , 800 , 1200 या 2400 फीट लम्बाई वाले मैग्नेटिक टेप उपलब्ध होते हैं । टेप पर डाटा मेगनेटाइज्ड या नान मैगनेटाइज्ड बिंदुओं के रूप में लिखा जाता है । एक अक्षर के लिए सात बिट या नौ बिट कोट प्रयोग में लाया जाता है , मैग्नेटाइज्ड एवं नान मैग्नेटाइज्ड बिंदुओं की कतारें टेप की लम्बाई के समानान्तर बन जाती हैं । इन्हें हम Tracks कहते हैं । 

( 6 ) रॉम ( ROM ) -ROM या रीड ओनली मेमोरी एक ऐसी मेमोरी है जिसमें संग्रहीत डेटा या निर्देश को केवल पढ़ा जा सकता है । उसे नष्ट या परिवर्तित नहीं किया जा सकता है । यह एक स्थायी मेमोरी होती है । जिसका उपयोग कम्प्यूटर में डेटा को स्थाई रूप से रखने में किया जाता है । रॉम ( ROM ) मदरबोर्ड के ऊपर स्थिर एक सिलिकान चिप ( Silicon chip ) है जिसके निर्माण के समय ही निर्देशों को इसमें संग्रहीत कर दिया जाता है , कम्प्यूटर को स्विच ऑन ( on ) करने पर रॉम में संग्रहीत निर्देश / प्रोग्राम स्वत : क्रियान्वित हो जाता है । कम्प्यूटर को स्विच ऑफ ( off ) करने के बाद भी रॉम में संग्रहीत निर्देश / प्रोग्राम नष्ट नहीं होता है । रॉम में उपस्थित यह स्थाई प्रोग्राम बायोस के नाम से जाना जाता है ।
( 7 ) डिजिटल वीडियो डिस्के - यह एक सामान्य डिजिटल कैमरे की तरह होता है जिसे कम्प्यूटर से जोड़कर इनपुट डिवाइस की तरह प्रयोग किया जाता है । इसमें उपस्थित फोटो डायोड प्रकाशीय सूचना को विद्युत तरंगों में बदल कर कम्प्यूटर को देते हैं इस डिस्कों में CD - ROM की अपेक्षाकृत 7 से 12 गुना अधिक सूचना संचित की जा सकती है । एक डी वी डी में भंडारण की क्षमता सी डी की भण्डारण क्षमता से दस बारह गुनी अधिक होती है । इसलिये उसकी एक ही और की सतह पर एक या दो घंटों के चल - चित्र की समूची फिल्म अति स्पष्टता के साथ रिकार्डिंग की जा सकती है । 

( 8 ) हार्ड डिस्क - यह विशाल क्षमता युक्त स्थाई भंडारण उपकरण है । साफ्टवेयर प्रोग्राम एवं डेटा इसमें संग्रह कर रखते हैं , तथा आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर उसका उपयोग करता है । यह कम्प्यूटर में लगा स्थायी डेटा स्टोर करने का उपकरण है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!