यह मामला सामने आया कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ लोग किसी कारणवश सेंटर पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने टीका नहीं लगवाया बावजूद इसके टीका लगने की सूचना उनको एसएमएस के जरिए मिल गई।
नई दिल्ली
कोरोना का टीका लगवाने के लिए आज से नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। कोविन पोर्टल पर 8 मई यानी आज से चार अंकों वाले ओटीपी के नए फीचर को जोड़ा गया है। इस कोड के जरिए वेरिफाई किया जाएगा उसके बाद ही कोरोना का टीका लगेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर 4 अंकों का सिक्युरिटी कोड मोबाइल पर आएगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद कोई टीका लगवाने जा रहा है तो उससे 4 अंकों का कोड पूछा जाएगा कोड वेरिफाई होने के बाद टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने यह मामला सामने आया कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ लोग किसी कारणवश सेंटर पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने टीका नहीं लगवाया बावजूद इसके टीका लगने की सूचना उनको एसएमएस के जरिए मिल गई।
इस तरह की खामियों को दूर करने के लिए 8 मई यानी आज से चार अंकों वाले सिक्युरिटी कोड की शुरुआत की जा रही है। नया फीचर उन्हीं लोगों पर लागू होगा जिन्होंने ऑनलाइन टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
1 मई से देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को इस चरण में टीका लगाया जा रहा है। बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के इस बार कोरोना का टीका नहीं लगाया जा रहा है।