MPBSE MP Board 10th, 12th Exam 2021 : एमपीबीएसई एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की गई हैं

Admin
0

MPBSE MP Board 10th, 12th Exam 2021 : एमपीबीएसई (MP Board) ने कक्षा 10, 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। आज यानी शुक्रवार को एमपी बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को ताजा नोटिस जारी किया।  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं, 12वीं (व्यावसायिक), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन और शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि की मई माह में आयोजित होने वाली प्रेक्टिकल परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित प्रेक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन की आगामी तिथि पृथक से घोषित की जायेगी।



एमपीबीएसई के नोटिस के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकंडरी/हायर सेकंडरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन/ शारीरिक परीक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल 2021 और 1 मई 2021 से शुरू होनी थीं। लेकिन ये परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई थीं।


#Covid19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 15 मई 2021 तक प्रदेश में Corona Curfew (लॉक डाउन ) होने के कारण मण्डल की प्रायोगिक परीक्षायें आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन संबंधी तिथियां पृथक से घोषित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!