MP Board 10th-12th Exam News update

Admin
0
MP Board 10th-12th Exam News:- कोरोना संक्रमण के ब.ढते प्रभाव को देखते हुए मप्र बोर्ड दसवीं की परीक्षा अब नहीं ली जाएगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा फिलहाल के लिए स्थगित की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा है कि कोरोना के कारण दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त की जाती है। वहीं बारहवीं की परीक्षा भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित की गई है।


कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में परीक्षा आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी। वहीं दसवीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं। नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों की छमाही और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

इन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को भी 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। सभी प्राइवेट विद्यार्थियों को 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। अगर कोई असंतुष्ट होता है तो भविष्य में आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इस संबंध में भविष्य में नीति तय की जाएगी। इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी।


कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की हायर सेकंडरी की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे थे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर 20 दिन का समय निकालकर यह परीक्षा कराई जाएगी। जबकि हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी नंबर सुधारने के लिए बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इस घोषणा के बाद माशिम ने देर रात सभी परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!