(1) अंतरास्ट्रीय अर्गनिया दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 08 मई
B) 10 मई
C) 09 मई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 10 मई
(2) लोरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मेंन ऑफ द ईयर 2021 के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
A) राफेल नडाल
B) रोजर फेडरर
C) नोवाक जोकोविच
D) इनमे से कोई नही
Ans :- राफेल नडाल
(3) इंटरपोल ने सांस्कृतिक विरासत को बहेतर तरीके से सरंक्षित करने के लिए कौनसा एप्प लॉन्च किया है ?
A) ID – CART
B) ID – ART
C) IP – ART
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ID – ART
(4) किस भारतीय कंपनी और रोल्स ने भारत मे रोल्स रॉयस एमटी 30 समुंद्री इंजन का समर्थन करने के लिए समझौता किया है ?
A) टाटा
B) रिलांयस
C) हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
(5) रघुनाथ मोहपात्रा का निधन हुआ है वो कौन थे ?
A) लेखक
B) मूर्तिकार
C) गायक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मूर्तिकार
(6) किस एजुकेशन बोर्ड ने दोस्त फ़ॉर लाइफ मोबाइल एप लॉन्च किया है ?
A) ICSE
B) CBSE
C) UP बोर्ड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- CBSE
(7) किस देश ने सुरक्षा चिंताओं के कारण भविष्य में विदेशी निवेश की स्क्रीनिंग की अनुमति देने के लिए कानून पारित किया है ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) फ्रांस
C) डेन्मार्क
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डेनमार्क
(8) किस राज्य सरकार ने अनुबंधित निजी अस्पताल में गरीब कोविड रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान करने की योजना शुरू की है ?
A) हरियाणा
B) मध्य्प्रदेश
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मध्प्रदेश
(9) RBI ने किस की अध्य्क्षता में एक सलाहकार समूह का गठन किया है जो दूसरी नियामक समीक्षा प्राधिकरण की सहायता करेगा ?
A) शंकर घोष
B) प्रतीक गर्ग
C) एस जानकीरमन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- एस जानकीरमन
(10) किस राज्य ने विवादित हर्बीसाइड ” ग्लाइफोसेट ” पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A) केरल
B) तेलेंगाना
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तेलंगाना
(11) किसने पांचवे बार स्पनिश ग्रन्ड प्रिक्स खिताब जीता है ?
A) वोल्टेरी बोट्स
B) मैक्स वस्ट्रपन
C) लुईस हैमिल्टन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- लुईस हैमिल्टन
(12) म्युकर मिक्रोसिस covid 19 रोगियों में देखा जा रहा है , यह एक प्रकार का है ?
A) जीवाणु
B) फंगस
C) विषाणु
D) इनमे से कोई नही
Ans :- विषाणु
(13) किसने अपनी पहली पुस्तक एलीफैंट इन द वम्ब लिखी है ?
A) इंद्राणी मजूमदार
B) मेगन मार्कले
C) कल्कि कोज़लीन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- क्लिक कोचलिन
(14) किस राज्य की पुलिस ने covi वैन हेल्पलाइन शुरू की है ?
A) राजस्थान
B) दिल्ली
C) उत्तराखंड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली
(15) किस देश के कामी रीता ने 25वी बार एवरेस्ट फतह कर रिकॉर्ड बनाया है ?
A) नेपाल
B) मिश्र
C) फ्रांस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नेपाल
Q.1. किसके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए "कोवि वैन हेल्पलाइन" की शुरूआत की गई है ?
Ans. दिल्ली पुलिस
Q.2. किसे 'FICCI FLO' का 38वा चेयरमैन तियुक्त किया गया है ?
Ans. उज्वला सिंघानिया
Q.3. कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक के बाद किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका
Q.4. किस खिलाड़ी ने मैड्रिड ओपन 2021 जीतकर दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. एलेक्जेंडर ज्वेरेव
Q.5. किस खिलाड़ी को अप्रैल के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. बाबर आजम
Q.6. इमोला ऐक्विज़िशन कॉरपोरेशन द्वारा इनग्राम माइक्रो इंक के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
Q.7. 11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
Q.8. किस गणराज्य में कैस्पियन सागर के तट पर 170 लुप्तप्राय सील्स मृत मिली है ?
Ans. डैगस्टान
Q.9. स्पेसएक्स ने किस वर्ष पहले क्वार्टर में "Doge-1 मिशन टू द मूत" लॉल्च करने की घोषणा की है ?
Ans. 2022
Q.10. हिमंत बिस्वा सरमा ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर शपथ ली है ?
Ans. 15वें असम।