Current Affairs In Hindi - 28 May 2021

Admin
0

(1) वेसाक दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 24 मई
B) 26 मई
C) 25 मई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 26 मई

(2) हेनेंसी फिल्क किस देश की फुटबाल टीम के कोच बने है ?

A) जर्मनी
B) स्पेन
C) फ्रांस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जर्मनी

(3) इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अध्य्क्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

A) राजेश बंसल
B) जगजीत पवाड़िया
C) अमरदीप गर्ग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जगजीत पवाड़िया

(4) किस राज्य सरकार ने अंकुर योजना शुरू करने की घोषणा की है ?

A) महाराष्ट्र
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मध्यप्रदेश

(5) खेल मंत्रालय ने सात राज्यो में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी है ?

A) 273
B) 143
C) 183
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 143

(6) केरल विधानसभा का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

A) श्रीकुमार बनर्जी
B) एम बी राजेश
C) अवतार सिंह भसीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एम बी राजेश

(7) जस्टिस प्रशान्त कुमार मिश्रा किस राज्य के हाइकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने है ?

A) बिहार
B) उत्तराखंड
C) छत्तीसगढ़
D) इनमे से कोई नही

Ans :- छत्तीसगढ़

(8) मोहली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?

A) मेजर ध्यानचंद
B) बलबीर सिंह सीनियर
C) सुखजीत सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बलबीर सिंह सीनियर

(9) डेविड बर्निया किस देश की सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख बने है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) इज़राइल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इज़राइल

(10) किसने अपने ग्राहकों के लिए पे लेटर की सविधा शुरू की है ?

A) गुगल पे
B) फ्री चार्ज
C) फ़ोन पे
D) इनमे से कोई नही

Ans :- फ्री चार्ज

(11) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी भंडार परियोजना की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पश्चिम बंगाल

(12) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कहा नया महावाणिज्यि दूतावास खोलने की मंजूरी दी है ?

A) फ्रांस
B) मालदीव
C) जर्मनी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मालदीव

(13) HDFC बैंक ने किस शहर में मोबाइल ATM लगवाए है ?

A) मुम्बई
B) नई दिल्ली
C) बैंगलोर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बैंगलोर

(14) CBI का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

A) सतोषी मिश्रा
B) सुबोध कुमार जायसवाल
C) शाजी अन एम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सुबोध कुमार जायसवाल

(15) देश की प्रथम महिला टेस्ट इंजीनियर कौन बनी है ?

A) प्रतिमा गर्ग
B) सौम्य मिश्र
C) आश्रिता
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आश्रिता

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!