Current Affairs In Hindi - 27 May 2021

Admin
0

 (1) अंतरास्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 23 मई

B) 25 मई

C) 24 मई

D) इनमे से कोई नही


Ans :- 25 मई


(2) किस देश ने इथियोपिया ओर इरिट्रिया के अधिकारियों पर वीज़ा प्रतिबंध लगा दिया है ?

A) अमेरिका

B) रूस

C) चीन

D) इनमे से कोई नही


Ans :- अमेरिका


(3) दिल्ली का पुलिस कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया है ?

A) राजेश बंसल

B) एस एन श्रीवास्तव

C) अमरदीप गर्ग

D) इनमे से कोई नही


Ans :- एस एन श्रीवास्तव


(4) केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से प्रत्येक ट्रांसजेंडर को कितने रुपये के वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है ?

A) 2500

B) 2000

C) 1500

D) इनमे से कोई नही


Ans :- 1500


(5) युआन लॉंगपिंग का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक

B) वैज्ञानिक

C) पत्रकार

D) इनमे से कोई नही


Ans :- वैज्ञानिक


(6) परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?

A) नरिंदर बत्रा

B) श्रीकुमार बनर्जी

C) अवतार सिंह भसीन

D) इनमे से कोई नही


Ans :- श्रीकुमार बत्रा


(7) मेघालय के किस प्रमुख खासी गीतकार का निधन हुआ है ?

A) सोमित्त पोल

B) करण रोस

C) राणा खरकोंगोर

D) इनमे से कोई नही


Ans :- राणा खर कोंगोर


(8) ऑक्सफ़ोर्ड छात्र संघ के अध्य्क्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

A) रोनित जैन

B) अन्वी बुटानी

C) सुरेश मुकन्द

D) इनमे से कोई नही


Ans :- अन्वी बुटानी


(9) भारत और किस देश ने कृषि में सहयोग के लिए तीन वर्ष के कार्यक्रम सम्बंदित समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?

A) श्री लंका

B) बांग्लादेश

C) इज़राइल

D) इनमे से कोई नही


Ans :- इज़राइल


(10) चांद पर पानी की खोज के लिए किसने अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है ?

A) CNSA

B) NASA

C) JAXA

D) इनमे से कोई नही


Ans :- NASA


(11) चीन की सरकार ने किस कंपनी पर 20414 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया है ?

A) फेसबुक

B) माइक्रोसॉफ्ट

C) अलीबाबा

D) इनमे से कोई नही


Ans :- अलीबाबा


(12) किस देश के वैज्ञनिकों ने पहली बार लैब में कृत्रिम मिनी हार्ट विकसित किया है ?

A) फ्रांस ऑस्ट्रिया

B) ऑस्ट्रिया

C) जर्मनी

D) इनमे से कोई नही


Ans :- ऑस्ट्रिया


(13) बिहार के साही लीची की खेप कहाँ निर्यात की गई है ?

A) जर्मनी

B) कनाडा

C) UK

D) इनमे से कोई नही


Ans :- UK


(14) भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 किसने जीता है ?

A) सातोशी मिश्रा

B) शाजी एन एम

C) वंदिता कोल

D) इनमे से कोई नही


Ans :- शाजी एन एम


(15) आलोक रंजन झा को कहां भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

A) न्यूज़ीलैंड

B) आयरलैंड

C) बेलारूस गणराज्य

D) इनमे से कोई नही


Ans :- बेलारूस गणराज्य

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!