(1) “अंतरास्ट्रीय परिवार दिवस ” कब मनाया गया है ?
Ans :- 15 मई
(2) किस देश के तेज गेंदबाज हैरी गुरनी ने सन्यास की घोषणा की है ?
Ans :- इंग्लैंड
(3) वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans :- पंजाब
(4) सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक ने किस राज्य को 60 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मुहैया कराए है ?
Ans :- उत्तर प्रदेश
(5) किस देश के टेनिस खिलाड़ी रोमन खासानोवा पर दस साल का प्रतिबंध लगा है ?
Ans :- कजाकिस्तान
(6) बाटा इंडिया का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans :- गुंजन शाह
(7) फार्च्यून पत्रिका द्वारा जारी 2021 के लिए विश्व के 50 महानतम नेताओ की सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans :- जेसिंडा अर्डन
(8) अजंता नियोग किस राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री बनी है ?
Ans :- असम
(9) किस पैमेंट बैंक ने डिजिटल प्लेटफार्म डीजी गोल्ड लॉन्च किया है ?
Ans :- एयरटेल पेमेंट बैंक
(10) किसने इज़राइल में स्टार्टअप जीकीट को खरीदने की घोषणा की है ?
Ans :- वालमार्ट
(11) किस राज्य सरकार ने मलेरकोटला को 23वा जिला घोषित किया है ?
Ans :- पंजाब
(12) टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
Ans :- इंदु जैन
(13) किस राज्य की पुलिस ने मिशन हौसला शुरू किया है ?
Ans :- उत्तराखंड
(14) आल टाइम फेवरेट्स फ़ॉर चिल्ड्रन नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans :- रस्किन बांड
(15) भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans :- रमेश पॉवर
------------------------------------------------------------
Q.1. किस मीडिया ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का हाल ही में निधन हो गया है ?
Ans. टाइम्स ऑफ इंडिया
Q.2. विश्व में टॉप 10 देशों में रियल टाइम पेमेंट लेन-देन के मामले में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. पहले
Q.3. स्टारलिंक कंपनी ने सेटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट और सिक्योर कनेक्शन के लिए किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है ?
Ans. गूगल
Q.4. जर्मनी के बोरुसिया डोर्टमंड ने हाल ही में कौन सी बार घरेलू फुटबॉल लीग का ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. पांचवी बार
Q.5. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने केपी शर्मा ओली को कौनसी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?
Ans. दूसरी बार
Q.6. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व स्पिर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है ?
Ans. रमेश पोवार
Q.7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कतर वित्तीय केंद्र प्राधिकरण और किस इंस्टिट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी ?
Ans. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
Q.8. 15 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व परिवार दिवस
Q.9. फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप - 10 एथलीट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. कोनोर मैक्ग्रिगोर
Q.10. किस शहर की प्रेरणापुरी ने पहला सर्टिफाइड ग्लूटन फ्री डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है ?
Ans. दिल्ली
------------------------------------------------------------
Q.1. टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने 1.80 लाख की जगह अब कितने हजार अधिकारियों को एंट्री देने की घोषणा की है ?
Ans. 80 हजार
Q.2. जूनियर नेशनल चैम्पियन 23 साल के सागर की हत्या के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया है ?
Ans. सुशील कुमार
Q.3. पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. अपूर्व चंद्रा
Q.4. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किस एजेंसी लिमिटेड को "हरित ऊर्जा पुरस्कार" से सम्मानित किया है ?
Ans. इरडा
Q.5. भारतीय मूल की किस विशेषज्ञ को हाल ही में 2021 के विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
Q.6. किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल श्मशान कार्ट विकसित किया है ?
Ans. आईआईटी रोपड़
Q.7. NHPC Ltd. ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किस राज्य को कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश सरकार
Q.8. एयरोस्पेस स्टार्टअप Axiom और किसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन घोषित किया है ?
Ans. नासा
Q.9. 16 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस
Q.10. कौन "सिंथेटिक गांजा" को बैन करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
Ans. चीन
--------------------------------------------------------------
विश्व के पर्वत, पठार एवं मैदान
● स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर पर्वतों का विस्तार है ☞ 26%
● पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ☞ द्वितीय श्रेणी
● विश्व की कितने % जनसंख्या पर्वतों पर निवास करती है ☞ 1%
● ‘रेडियो सक्रियता’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ☞ जॉली नें
● रेडियो सक्रियता का सिद्धांत किससे संबंधित है ☞ पर्वतों की उत्पत्ति से
● पर्वत निर्माणक भू-सन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ☞ कोबर ने
● विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ☞ 30
● नवीनतम् पर्वतमाला कौन-सी है ☞ यूराल
● हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है ☞ नवीन वलित पर्वत
● हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई ☞ टेथिस
● दक्षिणी आल्टस पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ☞ न्यूजीलैंड में
● कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजनक के रूप में जाना जाता है ☞ रॉकीज
● विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है ☞ एंडीज
● एंडीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ☞ एकांकागुआ
● विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट किस देश में है ☞ नेपाल में
● उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ☞ माउंट मैकिन्ले
● स्थलमंडल के कितने % भाग पर पठार पाये जाते है ☞ 33%
● विश्व की कितनी जनसंख्या पठारों पर निवास करती है ☞ 9%
● जो पठार चारों ओर से पर्वतमाला से घिरे होते हैं, क्या कहलाते हैं ☞ अंतरापर्वतीय पठार
● विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ☞ तिब्बत का पठार
● पोटवार पठार किस देश में स्थित है ☞ पाकिस्तान में
● लोयस पठार कहाँ है ☞ चीन में
