Current Affairs in Hindi - 16 May 2021

Admin
0

(1) फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एथलेटि में कौन पहले स्थान पर रहा है ?

A) लियोनल
B) कोनोर मेककीगरोगेर
C) क्रिस्टायनो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कोनोर मेककीगरोगेर

(2) ICC टेस्ट रैंकिंग में कौन पहले स्थान पर है ?

A) भारत
B) न्यूज़ीलैंड
C) इंग्लैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

(3) सेबी द्वारा सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर गठित तकनीक समूह के प्रमुख कोन बने है ?

A) जोस जे कट्टर
B) हर्ष बनवाला
C) उज्जवल सिंघानियां
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हर्ष भनवाला

(4) वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कोन रहा है ?

A) मैक्सिको
B) चीन
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

(5) ” पिसी जार्ज ” का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक
B) अभिनेता
C) गायक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अभिनेता


(6) सूरीनाम गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

A) सकूर राथेर
B) एस बालचंद्रन
C) अरुण कुमार सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एस बालचंद्रन

(7) एमके कौशिक और रविंदर पाल का निधन हुआ है वे किस खेल से समन्धित थे ?

A) फुटबॉल
B) बास्केटबॉल
C) हॉकी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हॉकी

(8) एलिसबेटा को किस देश की गुप्त सेवा की पहली प्रमुख के रूप मे नियुक्त किया गया है ?

A) इंग्लैंड
B) इटली
C) न्यूज़ीलैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इटली

(9) 2021 ब्रिट अवार्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकर कौन बनी है ?

A) मडोना
B) बेयोंसे
C) टेलर स्विफ्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- टेलर स्विफ्ट

(10) किस देश ने कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर हमले के बाद आपातकालीन की घोषणा कर दी है ?

A) जर्मनी
B) अमेरिका
C) कनाडा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका

(11) किस राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिको को 3000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है ?

A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) पंजाब
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पंजाब

(12) Buddha in Gandhara नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

A) बलजीत कौर
B) सुनीता द्विवेदी
C) शकुंतलआ
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सुनीता दिवेदी

(13) किस राज्य सरकार ने बच्चों के लिए महतारी दुआर योजना शुरू की है ?

A) बिहार
B) हरियाणा
C) छत्तीसगढ़
D) इनमे से कोई नही

Ans :- छत्तीसगढ़

(14) सयुंक्त राष्ट्र का नया हुमांट्रियम प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

A) सुधकार जोशी
B) मार्टिन ग्रिफिथ
C) राम करन वर्मा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मार्टिन ग्रिफिक्स

(15) नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?

A) के पी शर्मा ओली
B) पुष्प दहल कमल
C) शेर बहादुर सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- के पी शर्मा ओली

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

 भारत के  प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 


1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?

A.खजुराहो ✅

B.मिनाक्षी

C.सूर्य

D.तिरुपति


2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?

A.चालुक्य

B.होयसल

C.पूर्वी गंग ✅

D.शुंग


3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?

A.अर्जुन देव ✅

B.रामदास

C.हरगोविन्द

D.तेग बहादुर


4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?

A.कोरंगनाथ मंदिर

B.चोलेश्वर मन्दिर

C.वृहदेश्वर मन्दिर ✅

D.उपर्युक्त सभी


5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?

A.राजेन्द्र चोल

B.राजराज प्रथम

C.कृष्णदेव राय

D.नरसिंह देव द्वितीय  ✅


6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?

A.तिरुवन्नमलई

B.मदुरै

C.चिदंबरम ✅

D.मैसूर


7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?

A.जजाति केसरी ने ✅

B.लालातेंदु केसरी ने

C.नरसिंह द्वितय ने

D.प्रताप रुद्रदेव ने


8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

A. बिहार

B.गुजरात ✅

C. ओड़िशा

D. बंगाल


9.  (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?

A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✅

B. मारतंड का सूर्य मंदिर

C. मोढरा का सूर्य मंदिर

D. होयस्लेश्वर का मंदिर


10. वैष्णो देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है?

A. हिमाचल प्रदेश में

B. उत्तराखंड में

C. जम्मू-कश्मीर ✅

D. गुजरात में 

______________________________________

प्रश्न 1. किस मीडिया ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का हाल ही में निधन हो गया है ?

उत्तर - टाइम्स ऑफ इंडिया


प्रश्न 2. विश्व में टॉप-10 देशों में रियल टाइम पेमेंट लेन-देन के मामले में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?

उत्तर - पहले


प्रश्न 3. स्टारलिंक कंपनी ने सेटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट और सिक्योर कनेक्शन के लिए किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है ?

उत्तर - गूगल


प्रश्न 4. जर्मनी के बोरुसिया डोर्टमंड ने हाल ही में कौन सी बार घरेलू फुटबॉल लीग का ख़िताब अपने नाम किया है ?

उत्तर - पांचवी बार


प्रश्न 5. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने केपी शर्मा ओली को कौनसी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?

उत्तर - दूसरी बार


प्रश्न 6. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व स्पिर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है ?

उत्तर - रमेश पोवार


प्रश्न 7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कतर वित्तीय केंद्र प्राधिकरण और किस इंस्टिट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी ?

उत्तर - इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया


प्रश्न 8. 15 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - विश्व परिवार दिवस


प्रश्न 9. फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?

उत्तर - कोनोर मैक्ग्रिगोर


प्रश्न 10. किस शहर की प्रेरणापुरी ने पहला सर्टिफाइड ग्लूटन फ्री डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है ?

उत्तर - दिल्ली


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!