Current Affairs in Hindi - 15 May 2021

Admin
0

(1) अंतरास्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 10 मई
B) 12 मई
C) 11 मई
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 12 मई 

(2) भारत और किस देश की नोसेना ने अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज का आयोजन किया है ?

A) इंडोनेसिया
B) श्री लंका
C) नेपाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इंडोनेशिया

(3) वाशिंगटन पोस्ट की पहली महिला कार्यकारी संपादक कौन नामित हुई है ?

A) जोस जे कट्टर
B) सेली बुजबी
C) उज्ज्वल सिंघानिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सेली बुजबी

(4) किस देश ने ” सिंथेटिक केन्बिनोइड ” पर प्रतिबंध लगाया है ?

A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चीन

(5) ” मदमपु कुंजकुटंन ” का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक
B) अभिनेता
C) गायक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अभिनेता

(6) गोदरेज कंज़्यूमर का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

A) सकूर राथेर
B) सुधीर सीतापति
C) कृतिका जोशी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सुधीर सीतापति

(7) किस राज्य की सबसे पुरानी MLA के आर गौरी अम्मा का 102 साल की आयु ने निधन हुआ है ?

A) कर्नाटक
B) लक्ष्यद्वीप
C) केरल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल

(8) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के लिए धन जारी किया है ?

A) हरियाणा
B) ओडिशा
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडीशा

(9) नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के CEO कौन बने है ?

A) शंकर घोष
B) जंकीरमन
C) पद्मकुमार एम नायर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पद्मकुमार एम नायर

(10) किस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आई चुज माय नम्बर सुविधा लॉन्च की है ?

A) AU स्माइल फाइनेंस बैंक
B) जन स्माल फाइनेंस बैंक
C) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जन स्माल फाइनेंस बैंक

(11) अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानव रहित पोत कोन बना है ?

A) Powerfly 200
B) seaflow 700
C) Mayflower 400
D) इनमे से कोई नही

Ans :- Mayflower 400

(12) भारतीय मूल के किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरष्कार 2021 जीता है ?

A) नीति कुमार
B) शकुंतला थिलस्टेड
C) शुद्धाकर जोशी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शकुंतला थिलस्टेड

(13) किसने एलीफेंट नामक पुस्तक लिखी है ?

A) इंद्राणी मजूमदार
B) कल्कि कोचलिन
C) पॉल पिकरिंग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पाल् पिकरिंग

(14) अफ्रीकी गणराज्य में किसे भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?

A) सुधकार जोशी
B) राम करन वर्मा
C) सिद्धान्त गर्ग
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राम करन वर्मा

(15) किस देश ने एजिस मिसाइल रक्षा बिक्री को मंजूरी दी है ?

A) अमेरिका
B) चीन
C) रूस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका




✅15 May 2021 Current Affairs 


Q.1. किस शहर को भारत का सबसे अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित शहर घोषित किया गया है ?

Ans. पुणे


Q.2. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को "विश्व खाद्य पुरस्कार 2021" प्रदान किया गया ?

Ans.  शकुंतला हरकसिंह


Q.3. (CBIC) के द्वारा coviD-19 से प्रभावित कर्मचारियों के लिए कौन सी योजना लॉन्च किया गया है ?

Ans. 'आश्वासन'


Q.4. किस बैंक ने खाता खोलने के लिए 'वीडियो केवाईसी' सुविधा शुरू किया है ?

Ans. साउथ इंडियन बैंक


Q.5. HDFC बैंक ने 2021-22 में भारत का जीडीपी वृधि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

Ans. 10%


Q.6. "केयर रेटिंग्स" के द्वारा 2021 -22 में भारत का जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

Ans. 9.2%


Q.7. IRDAI ने किस बीमा कंपनी पर थर्ड पार्टी मोटर बीमा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 230 लाख का जुर्माना लगाया है ?

Ans. SBI General Insurance


Q.8. महामारीविद कहे जाने वाले और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ का निधन हो गया उनका नाम क्या है ?

Ans.  समरजीत जाना


Q.9. डीसीजीआई ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किस कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दी है ?

Ans. कोवीशील्ड


Q.10. श्रीलंका का एक-दिवसीय क्रिकेट टीम के लिए किसे कप्तान नामित किया गया है ?

Ans. कुसल परेरा

___________________________________


╭───────────────────╮

      डेली करेंट अफेयर्स : 15 मई 2021 

╰───────────────────╯


1. भारतीय मूल की किस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?

उत्तर : नीरा टंडन


2. निर्वासित तिब्बत सरकार के नए पीएम कौन बन गए हैं?

उत्तर : पेंपा सेरिंग


3. किस देश का जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंलग गृह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है?

उत्तर : चीन


4. झारखण्ड की किस महिला विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टेस्ट एवं वनडे टीम में शामिल किया गया है?

उत्तर : इंद्राणी रॉय


5. किस राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है?

उत्तर : दिल्ली सरकार


6. किस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त ईलाज करवाने की घोषणा की है?

उत्तर : मध्य प्रदेश सरकार


7. आज के दिन (15 मई) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर : विश्व परिवार दिवस


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?

उत्तर : 3,26,098 (3890 मौतें)


____________________________________



हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15 मई 2021


1. विश्व बैंक की ‘Migration and Development Brief’ रिपोर्ट के अनुसार, किस देश ने 2020 में सबसे अधिक प्रेषण प्रवाह (remittance inflow) दर्ज किया?

उत्तर – भारत

विश्व बैंक की ‘Migration and Development Brief’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2020 में 83 बिलियन डालर का सबसे अधिक प्रेषण प्रवाह (remittance inflow) दर्ज किया। इसमें पिछले साल की तुलना में महज 0.2 फीसदी की गिरावट आई थी। भारत के बाद चीन है, जिसने 2020 में प्रेषण में 59.5 बिलियन डॉलर प्राप्त किया, जो पिछले वर्ष 68.3 बिलियन डॉलर था। यह एक देश से दूसरे देश में भेजे गए धन का योग है। यह व्यवसाय भुगतान या परिवार के सदस्य, दोस्तों को भुगतान प्रेषण हो सकता है।


2. आईआईटी रोपड़ की नई मोबाइल श्मशान प्रणाली (cremation system) ......... के सिद्धांत पर काम करती है?

उत्तर – विक स्टोव (Wick stove)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ ने एक पर्यावरण के अनुकूल श्मशान कार्ट विकसित किया है, जो स्टेनलेस स्टील इन्सुलेशन ट्रे से सुसज्जित है। यह कम लकड़ी की खपत भी सुनिश्चित करता है। इस प्रणाली के पीछे की तकनीक विक स्टोव पर आधारित है।


3. किस देश ने पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (EWG) बैठक की मेजबानी की?

उत्तर – भारत

भारत ने इस वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण की और नई दिल्ली में पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (BRICS Employment Working Group) की बैठक की मेजबानी की। श्रम और रोजगार सचिव अपूर्व चंद्रा ने 11-12 मई, 2021 को आयोजित कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की। इस चर्चा के लिए मुख्य एजेंडा ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौतों को बढ़ावा देना, श्रम बाजारों का औपचारिककरण, श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी इत्यादि था।


4. भारतीय मूल की विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

उत्तर – विश्व खाद्य पुरस्कार

भारतीय मूल की पोषण विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड ने प्रतिष्ठित 2021 विश्व खाद्य पुरस्कार (2021 World Food Prize) जीता है। बांग्लादेश में छोटी देशी मछली प्रजातियों पर उनके शोध ने जलीय कृषि और खाद्य प्रणालियों के लिए पोषण-संवेदनशील दृष्टिकोण का विकास किया।


5. बच्चों में किस प्रकार की बीमारी का प्रमुख कारण HPIV हैं?

उत्तर – श्वसन रोग

मानव पैराइनफ्लुएंजा वायरस (HPIV), बचपन के श्वसन संक्रमण का प्रमुख कारण हैं। वे निमोनिया जैसी 30% से 40% बीमारियों के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को भी प्रभावित करते हैं। हाल ही में, शोधकर्ताओं ने प्रोटीन, या पेप्टाइड का एक छोटा हिस्सा तैयार किया, जो मानव पैराइनफ्लुएंजा वायरस को कोशिकाओं से चिपकने से रोक सकता है।


9. पंजाब के मुख्यमंत्री ने किस शहर को प्रदेश का नया (23वां) जिला बनाया है?

उत्तर : मलेरकोटला


10. हर्ष भनवाला को सेबी द्वारा गठित किस तकनीकि समूह का प्रमुख नियुक्त किया गया है?

उत्तर : सोशल स्टॉक एक्सचेंज

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!