(1) अंतरास्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 10 मई
B) 12 मई
C) 11 मई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 12 मई
(2) भारत और किस देश की नोसेना ने अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज का आयोजन किया है ?
A) इंडोनेसिया
B) श्री लंका
C) नेपाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इंडोनेशिया
(3) वाशिंगटन पोस्ट की पहली महिला कार्यकारी संपादक कौन नामित हुई है ?
A) जोस जे कट्टर
B) सेली बुजबी
C) उज्ज्वल सिंघानिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सेली बुजबी
(4) किस देश ने ” सिंथेटिक केन्बिनोइड ” पर प्रतिबंध लगाया है ?
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- चीन
(5) ” मदमपु कुंजकुटंन ” का निधन हुआ है वो कौन थे ?
A) लेखक
B) अभिनेता
C) गायक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अभिनेता
(6) गोदरेज कंज़्यूमर का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
A) सकूर राथेर
B) सुधीर सीतापति
C) कृतिका जोशी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सुधीर सीतापति
(7) किस राज्य की सबसे पुरानी MLA के आर गौरी अम्मा का 102 साल की आयु ने निधन हुआ है ?
A) कर्नाटक
B) लक्ष्यद्वीप
C) केरल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- केरल
(8) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं के लिए धन जारी किया है ?
A) हरियाणा
B) ओडिशा
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ओडीशा
(9) नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के CEO कौन बने है ?
A) शंकर घोष
B) जंकीरमन
C) पद्मकुमार एम नायर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पद्मकुमार एम नायर
(10) किस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आई चुज माय नम्बर सुविधा लॉन्च की है ?
A) AU स्माइल फाइनेंस बैंक
B) जन स्माल फाइनेंस बैंक
C) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जन स्माल फाइनेंस बैंक
(11) अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानव रहित पोत कोन बना है ?
A) Powerfly 200
B) seaflow 700
C) Mayflower 400
D) इनमे से कोई नही
Ans :- Mayflower 400
(12) भारतीय मूल के किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरष्कार 2021 जीता है ?
A) नीति कुमार
B) शकुंतला थिलस्टेड
C) शुद्धाकर जोशी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- शकुंतला थिलस्टेड
(13) किसने एलीफेंट नामक पुस्तक लिखी है ?
A) इंद्राणी मजूमदार
B) कल्कि कोचलिन
C) पॉल पिकरिंग
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पाल् पिकरिंग
(14) अफ्रीकी गणराज्य में किसे भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A) सुधकार जोशी
B) राम करन वर्मा
C) सिद्धान्त गर्ग
D) इनमे से कोई नही
Ans :- राम करन वर्मा
(15) किस देश ने एजिस मिसाइल रक्षा बिक्री को मंजूरी दी है ?
A) अमेरिका
B) चीन
C) रूस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका
--------
14 May 2021 Current Affairs
Q.1. मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर कौनसी अपने नाम किया है ?
Ans. तीसरी बार
Q.2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी किस योजना के तहत "राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम" को मंजूरी दे दी है ?
Ans. प्रोत्साहन योजना
Q.3. हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी की भूमि किस राज्य को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है ?
Ans. उत्तराखंड सरकार
Q.4. जोस जे कट्टर को किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
Q.5. भारत ने हाल ही में कौन से आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है ?
Ans. तीसरे
Q.6. भारत का कौनसा राज्य डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
Ans. असम
Q.7. ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कौनसा स्थान हासिल किया है ?
Ans. दूसरा स्थान
Q.8. भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है ?
Ans. भारत बायोटेक
Q.9. भारतीय मूल के किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता है ?
Ans. शकुंतला थिल्सटेड
Q.10. अटलांटिक को पार करने वाला दुनियां का पहला मानव रहित पोत कौन बना है ?
Ans. Mayflower 400