अतिथि शिक्षक प्रवंधन : ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की अपना नाम,माता पिता का नाम जन्मतिथि,मोबाइल नंबर ईमेल आई डी आदि बेसिक जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट करते हैं जिससे आपको यूजर नेम (मोबाइल नंबर ) और पासवर्ड प्राप्त होता है ।
आइये देखते हैं कैसे आपको रजिस्ट्रेशन करना है
STEP 1
पंजीयन करने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ पंजीयन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें कुछ इस तरह की स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी | अब नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें .
STEP 2
अब पर क्लिक करें अपनी बेसिक जानकारी भरें और सेव करें । सेव करने के बाद स्क्रीन के ऊपर यूजर आई डी एवं पासवर्ड शो होगा उसका प्रिंट ले लें और नोट कर के रख लें
आवश्यक सूचना
अतिथि शिक्षक प्रवंधन :
असत्यापित आवेदकों को पोर्टल पर अपने यूजर नेम / पासवर्ड से लॉग इन कर अपने पंजीकृत मोबाइल पर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर आप्शन उपलव्ध करा दिया गया है |
- आपके आवेदन के सत्यापन कि स्थिति जानने की सुविधा पोर्टल पर उपलव्ध करा दी गयी है
- जिन आवेदकों का सत्यापन नहीं हुआ है वे पोर्टल पर उपलव्ध सुविधा का उपयोग कर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त कर सकते हैं |
- जिनके आवेदन निरस्त हो गए हैं उनको अपना आवेदन में प्रविष्ट जानकारी को पोर्टल पर लॉग इन कर सुधारने की सुविधा प्रदान की जावेगी |
- एक मोबाइल नंबर को जारी किया गया सत्यापन कोड अन्य किसी भी आवेदन को सत्यापन हेतु नही लिया जायेगा |
- जिन आवेदंको के मोबाइल चोरी हो गए हैं या गुम हो गए हैं वे उसी नंबर की नयी सिम ले कर उपरोक्त विकल्प का उपयोग कर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त कर सकते हैं |
- दस्तावेजो के सत्यापन की अंतिम दिनाँक को बड़ा कर 16-सितम्बर-2017 कर दिया गया है
- सभी आवेदक अपने नजदीकी संकुल प्राचार्य (शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल) में जाकर सत्यापन करा सकते हैं |
- किसी भी समस्या के लिए CPI कार्यालय कि संवंधित शाखा द्र्वारा संचालित हेल्प डेस्क से संपर्क करें |
- MPSEDC / NIC से संपर्क करने की आवश्यकता नही है |
