आउटपुट डिवाइस क्या है तथा आउटपुट डिवाइस को समझाइए

Admin
0
ये ऐसे उपकरण हैं जो प्रोसेस के उपरांत रिजल्ट देते या प्रदर्शित करते हैं , इसके द्वारा कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस्ड जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं । 

कुछ आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित हैं 
( 1 ) मानिटर
( 2 ) प्रिन्टर 
( 3 ) स्पीकर

 ( 1 ) मानीटर ( Monitor ) - यह एक आउटपुट डिवाइस है जो चित्र या प्रोसेस इनपुट के रिजल्ट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है यह कम्प्यूटर तथा यूजर के बीच संबंध स्थापित करता है , मानिटर की गुणवत्ता की पहचान डाट पिच , रिसाल्यूशन और रिफ्रेश रेट से किया जाता है । कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं देखने के लिए इस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है । इसे VDU ( Visual display unit ) भी कहते हैं । मुख्यत : दो प्रकार के मानीटर आजकल प्रचलन में हैं |

 ( a ) सी ० आर ० टी ० मानिटर - यह मानिटर उसी सिद्धांत पर कार्य करता है जिन पर टी ० वी ० करता है इसमें एक कैथोड रे ट्यूब रहता है जिसमें इलेक्ट्रान गन लगा होता है । जिस द्वारा प्राप्त इलेक्ट्रान बीम को परावर्तित कर चित्र बनाया जाता है । अर्थात स्क्रीन पर डिस्प्ले प्राप्त होता है सी ० आर ० टी ० स्क्रीन थोड़ी मुड़ी होती है । मानीटर पर चित्र छोटे - छोटे बिंदुओं से मिलकर बनता है जिसे पिक्सेल कहते हैं । 

( b ) टी ० एफ ० टी ० मानीटर - यह एक सीधा स्क्रीन होता है जो हल्का तथा पतला होता है तथा कम जगह घेरता है , यह सी ० आर ० टी ० मानीटर से अपेक्षाकृत मंहगा होता है । 

( 2 ) प्रिंटर ( Printer ) - प्रिन्टर एक मुख्य आउटपुट डिवाइस है । जिसके द्वारा साफ्ट कापी या हार्ड कापी कागज पर प्राप्त होता है । इसका उपयोग स्थायी दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है ।

 प्रिन्टर के प्रकार - इसको मुख्यत : तीन समूहों में बांटा जाता है 

( a ) कैरेक्टर प्रिन्टर - यह एक बार कैरेक्टर प्रिन्ट करता है इसे सीरियल प्रिन्टर भी कहते हैं कैरेक्टर प्रिन्टर 200-450 कैरेक्टर / सैकेण्ड प्रिन्ट करता है । 

( b ) लाइन प्रिन्टर - यह एक बार में एक लाइन प्रिन्ट करता है । यह तीव्र गति से कार्य करता है । लाइन प्रिन्टर 200-2000 कैरेक्टर / मिनट प्रिन्ट करता है ।

 ( c ) पेज प्रिन्टर - यह एक बार में पूरा पेज प्रिन्ट करता है । यह विशाल डेटा का प्रिन्ट लेने में सक्षम होता है ।


( d ) नन इम्पैक्ट प्रिन्टर - यह ध्वनि मुक्त प्रिन्टर है क्योंकि इसमें प्रिन्टिंग डेट कागज पर चोट नहीं करता है ।

 ( 3 ) स्पीकर - सिस्टम यूनिट के अंदर कुछ ध्वनि संकेत के लिए स्पीकर लगा होता है । जैसे कम्प्यूटर आन करने पर स्क्रीन आन होने के पहले बीप ध्वनि स्पीकर द्वारा उत्पन्न ॥ होता है ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!