Guest Teacher Application Form PDF Download - अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admin
0

DPI अतिथि शिक्षक रिक्त पदों की सूची 2024-235

NEW Atithi Shikshak Vacancy सभी विषयों के रिक्त पदों पर होगी  अतिथि शिक्षकों भर्ती, लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) विषयवार रिक्त पदों की सूची 

अतिथि शिक्षकों के लिए रिक्त पदों की जानकारी तथा सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन की जानकारी. इस पोस्ट में आप जानेंगे -

  • अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु संभावित रिक्त पदों की जानकारी कैसे प्राप्त करें?
  • सत्र 2024-25 के लिए अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन की जानकारी.
  • अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप.
  • उपस्थिति प्रमाण पत्र का निर्धारित प्रारूप.
  • स्वघोषणा शपथ पत्र का निर्धारित प्रारूप 


Guest Teachers भर्ती के लिए शासकीय शालाओं में रिक्त पदों की जानकारी

यदि आप मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है, इस पोस्ट में आपको शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक वर्ग 1 SSS1), वर्ग 2 (SSS2) तथा वर्ग 3 (SSS3) के रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त होगी. अतिथि शिक्षक वर्ग 1 तथा वर्ग 2 की जानकारी विषयवार देखी जा सकती है. यह जानकारी Guest Teachers Choice Filling के समय काम आएगी.

आप जानकारी में प्रदार्षित होने वाली शालाओं के नाम, DISE CODE तथा सम्बंधित पद का Vacancy Code नोट जरुर कीजिए, इससे आपको Choice Filling के समय आसानी होगी. अतिथि शिक्षक हेतु रिक्तियों की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पद – अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पदों की जानकारी देखने की लिंक आगे दी जा रही है. जिससे आप शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षकों हेतु संभावित रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहाँ आपको कुछ विकल्प सेलेक्ट करने होंगे.

  • Select District – यहाँ आपको उस जिले का चयन करना है, जिस जिले में रिक्त पद देखना चाहते हैं.

  • Select Block – जिले के अंतर्गत आने वाले Block (विकासखण्ड) में से कोई एक विकासखण्ड सेलेक्ट करना है.

  • Select School Type – School Type में 9 आप्शन रहेंगे – PS, MS, HS और HSS इनमें से आप जिस स्कूल की जानकारी चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिए. यहाँ यदि आप PS चयन करते हैं तो आगे प्रदर्शित होने वाला Select Subject वाला आप्शन हट जाएगा.

  • Select Subject – यहाँ आपको सम्बंधित विषय का चयन करना है. सभी विकल्प सेलेक्ट करने के बाद दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज कर View Tentative Vacancies पर क्लिक करने पर चुने हुए Block में Guest Teachers हेतु Vacant पोस्ट प्रदर्शित हो जाएगी.

Tentative Vacancy (संभावित रिक्त पद) - Tentative Vacancy के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी 5 कालम में शो होगी – DISE Code (शाला का डाइस कोड), School (शाला का नाम), Subject पद-विषय), Vacancy Code (6 अंकों का वेकेंसी कोड) तथा Tentative Vacancies (संभावित रिक्त पदों की संख्या), Working Guest Faculty और PanelAvailable आप्शन प्रदर्शित होंगे.

Guest Teachers Vacancy Link

अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन 2024-25 

Guest Teachers Application Form in PDF

शाला में आवेदन - अपने स्कोर कार्ड के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा. आवेदन का निर्धारित प्रारूप पीडीऍफ़ आगे दिया गया है. 

स्कोर कार्ड अनिवार्य 

स्वघोषणा शपथ पत्र – आवेदक को अपने आवेदन के साथ ‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख तथा संरक्षण) अधिनियम 2000’ के अधीन अथवा अन्य कोई आपराधिक मामला पंजीबद्ध अथवा प्रचलित न होने सम्बन्धी स्वघोषणा शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में देना होगा. 

Guest Teachers Application Form - अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र प्रारूप, स्वघोषणा पत्र PDF में यहाँ से डाउनलोड कीजिए.













Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!