TET Passed Guest Teachers Register on GFMS Portal
Guest Teachers Panel and TET Qualification Update :
NEW - DPI द्वारा अतिथि शिक्षक की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने सम्बन्धी जानकारी तथा पैनल अपडेशन के संकुल प्राचार्य द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि में वृद्धि, अब 16/03/2024 तक हो सकेगा वेरिफिकेशन.
Order regarding updating guest teacher panel and TET qualification on GFMS portal
अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाणपत्र में पैनल अपडेट करने तथा TET Qualification सम्बन्धी जानकारी दर्ज करने सम्बन्धी नए निर्देश यहाँ देखिये ....
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक / 2024 / 31 भोपाल, दिनांक 29/02/24 द्वारा अतिथि शिक्षकों की जानकारी अद्यतन करने विषयक निर्देश जारी किये.
निर्देश की पामुख बातें -
अतिथि शिक्षकों को GFMS Portal पर Login कर अनुभव प्रमाण पत्र में पैनल अपडेट करना है.
अतिथि शिक्षक द्वारा GFMS Portal शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET Qualification) उत्तीर्ण करने सम्बन्धी जानकारी दर्ज की जाना है.
अतिथि शिक्षक द्वारा दर्ज / अपडेट की गई पैनल / TET Qualification सम्बन्धी जानकारी का संकुल प्राचार्य द्वारा वेरिफिकेशन किया जाना अनिवार्य होगा.
GFMS Portal पर Panel Update करने तथा TET Qualification एड करने के सम्बन्ध में DPI निर्देश दिनांक 04/03/2024 इस प्रकार है -
अतिथि शिक्षक पोर्टल (GFMS) 2018 से प्रारम्भ है, सत्र 2018-19 के पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पेनल का उल्लेख अतिथि शिक्षक पोर्टल में नही है इस हेतु सत्र 2018-19 के पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों तथा सत्र 2018-19 के उपरांत भी यदि जिन अतिथि शिक्षकों के पेनल की जानकारी उपलब्ध नही है, उनके कार्यरत पेनल की जानकारी GFMS पोर्टल में दर्ज की जानी है।
उक्त परिपेक्ष्य में जिन अतिथि शिक्षकों के अनुभव क्लेम को संकुल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित कर दिया गया है. वह कार्यरत पेनल की वर्षवार जानकारी एवं म.प्र. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी को GFMS पर अद्यतन करने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें-
कार्यवाही स्तर विवरण
1. पेनल की प्रविष्टि एवं सत्यापन कार्य
आवदेक द्वारा की जाने वाली कार्यवाही - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र की जानकारी में पेनल की जानकारी को दर्ज करने के उपरांत संकुल प्राचार्य से ऑनलाईन सत्यापन कराना।
संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही - आवेदको द्वारा पोर्टल मे दर्ज की गई पेनल की जानकारी का अभिलेख से मिलान कर ऑनलाईन सत्यापन करें।
2.वर्ष 2018 या उपरांत म.प्र. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की प्रविष्टि एवं सत्यापन कार्य
आवदेक द्वारा की जाने वाली कार्यवाही - वर्ष 2018 या उसके उपरांत म.प्र. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी को पोर्टल पर दर्ज करने के उपरांत संकुल प्राचार्य से सत्यापन कराना।
संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही - आवेदकों द्वारा पोर्टल मे दर्ज म.प्र. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अंकसूची प्राप्त कर GFMS पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन करें पात्रता परीक्षा अंकसूची को कार्यालयीन अभिलेख में संधारित करें। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं। अंकसूची की पुष्टि ESB की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in से की जा सकती है।
उपरोक्तानुसार कार्यवाही संशोधित दिनांक 16.03.2024 तक करना सुनिश्चित करें।
अतिथि शिक्षक एवं संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही हेतु हेल्प-मेन्युल
1. अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल पर अनुभव प्रमाण पत्र में पैनल की जानकारी दर्ज करना
आवेदक सर्वप्रथम https://www.gfms.mp.gov.in पर लॉगिन करें, लॉगिन करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमे अनुभव प्रमाण पत्र में पैनल की जानकारी दर्ज करे आप्शन पर क्लिक करे-
विशेष - यदि आप अपना GFMS Portal के लिए लॉग इन पासवर्ड भूल गए हैं तो, Guest Teachers Password Reset Process : Guest Teacher Password Reset करने की जानकारी यहाँ देखिये.
अनुभव प्रमाण पत्र में पैनल की जानकारी दर्ज अपडेट की गई जानकारी को देखने हेतु ‘अद्ययतन किये गए पैनल की जानकारी देखें’ पर क्लिक दर्ज जानकारी को देख सकेंगे.
Guest Teachers Panel जानकारी का संकुल से सत्यापन
अतिथि शिक्षक द्वारा पैनल की दर्ज सत्रवार जानकारी को जिस संकुल अन्तर्गत उनके द्वारा जिन सत्रों में कार्य किया गया है, उसी संकुल प्राचार्य द्वारा पैनल की दर्ज जानकारी का ऑनलाईन सत्यापन gfms पोर्टल पर कराये।
MP TET उत्तीर्ण करने सम्बन्धी जानकारी अपडेट करना
2. आवेदक द्वारा gfms पोर्टल पर म.प्र.पात्रता उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज करने हेतु आवेदक सर्वप्रथम https://www.gfms.mp.gov.in के माध्यम से लॉगिन करे, लॉगिन करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें आवेदक Add TET Qualification आप्शन पर क्लिक करें-
MP TET उत्तीर्ण करने सम्बन्धी जानकारी का सत्यापन
आवेदक द्वारा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी अपडेट करने के उपरांत संकुल प्राचार्य से ऑनलाईन gfms पोर्टल पर सत्यापन कराना अनिवार्य है।
3. संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक द्वारा दर्ज पैनल की जानकारी का सत्यापन -
संकुल प्राचार्य अतिथि शिक्षक द्वारा दर्ज पैनल की जानकारी का सत्यापन करने हेतु gfms पोर्टल पर लॉगिन करने के उपरांत Verification मॉड्यूल पर क्लिक करे।
Verification मॉड्यूल पर क्लिक करने के उपरांत स्क्रीन प्रदर्शित होगी, जिसमें Claim Form Panel Verifications पर क्लिक करे।
Claim Form Panel Verifications पर क्लिक करने के उपरांत अतिथि शिक्षक के स्कोर कार्ड में दर्ज यूजर नेम (मोबाइल नम्बर) दर्ज कर पैनल की जानकारी का सत्यापन करे।
4. संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदकों द्वारा दर्ज पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण जानकारी का सत्यापन -
संकुल प्राचार्य अतिथि शिक्षक द्वारा दर्ज पैनल की जानकारी का सत्यापन करने हेतु gfms पोर्टल पर लॉगिन करने के उपरांत Verification मॉड्यूल पर क्लिक करें।
Verification मॉड्यूल पर क्लिक करने के उपरांत स्क्रीन प्रदर्शित होगी, जिसमें TET Qualification Verifications पर क्लिक करे।
TET Qualification Verifications पर क्लिक करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें अतिथि शिक्षक के स्कोर कार्ड में दर्ज यूजर-मोबाइल नम्वर एवं जन्मतिथि को दर्ज कर Get Applicant Details पर क्लिक करे।
Get Applicant Details पर क्लिक करने के उपरांत स्क्रीन प्रदर्षित होगी जिसमें आवेदक दर्ज जानकारी का परीक्षण कर संकुल प्राचार्य सत्यापन करे।
Guest Teacher Panel and TET Qualification Updation on GFMS Portal
>



