G20 में वर्तमान में कितने देश हैं? G-20 की थीम क्या हैं?

Admin
0

 हर साल अलग देश करता है अध्‍यक्षता 

2008 से जी-20 की बैठक हर साल होने लगी. हर साल इसकी अध्यक्षता जी-20 का एक सदस्य देश करता है. फिर वो दूसरे सदस्य देश को सौंप देता है. जैसे इंडोनेशिया ने पिछले साल भारत को अध्यक्षता सौंपी. इस साल भारत ब्राजील को अध्यक्षता सौंपेगा. 

19 देश और साथ में यूरोपीय यूनियन शामिल 
20 के इस ग्रुप में 19 देश हैं और साथ में यूरोपीय यूनियन है. 19 सदस्य देश हैं - अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके और अमेरिका. 

कई देशों और संगठनों को किया जाता है आमंत्रित 
इसके अलावा हर साल अध्यक्ष देश जी-20 के सदस्य देशों के अलावा दूसरे कई और देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को जी-20 की बैठकों और शिखर सम्मेलन के लिए अतिथि के तौर पर आमंत्रित करता है. यूनाइटेड नेशंस, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, वर्ल्ड बैंक, वर्ल्ड हेल्थ ऑरगेनाइजेशन, वर्ल्ड ट्रेड ऑरगेनाइजेशन जैसे संगठन जी-20 में नियमित रूप से आमंत्रित किए जाते हैं.

इस बार अतिथि के रूप में 9 देशों को बुलाया
इस साल जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है. भारत ने नौ देशों को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया है. ये देश हैं बांग्लादेश, मिस्र, मॉरिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई. 

इसलिए बेहद महत्‍वपूर्ण है जी-20 
दुनिया की जीडीपी में 85 फीसदी हिस्सा जी-20 देशों का है. वहीं दुनिया के व्यापार में 75 फीसदी की हिस्सेदारी भी इन्हीं की है. साथ ही जी-20 देशों में दुनिया की दो तिहाई आबादी रहती है. जी-20 का मूल एजेंडा आर्थिक सहयोग और वित्तीय स्थिरता का है, लेकिन समय के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, कृषि और भ्रष्टाचार निरोधी एजेंडा भी इसमें शामिल कर लिया गया है. 

भारत के 60 शहरों में 200 बैठकें 
हर साल जी-20 देशों के राष्ट्रप्रमुखों की बैठक से पहले मंत्री और अधिकारी स्तर की बहुत सी बैठक होती है, जैसे कि इस साल भारत के 60 शहरों में 200 बैठकें हुईं. मंत्री स्तर की बैठकों में भी जो सहमति बनती है, शिखर बैठक में उस पर अंतिम सहमति और मुहर लगाने का काम होता है. 

क्‍या करते हैं जी-20 शेरपा?
जी-20 के राष्ट्रप्रमुख तो साल में एक बार और वो भी कुछ घंटों के लिए मिलते हैं, लेकिन उनका एक विशेष प्रतिनिधि होता है जिसे जी-20 शेरपा कहते हैं. शेरपा दरअसल उस समुदाय के लोगों को कहते हैं जो पर्वतारोहियों के सामान को लेकर साथ चलते हैं और उनका काम आसान करते हैं. जी-20 के शेरपा भी अपने अपने राष्ट्रध्यक्षों का काम आसान करते हैं. सभी सदस्य देशों के शेरपा बैठकों के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश करते हैं. शिखर बैठक से ठीक पहले हरियाणा के नूंह में जी-20 शेरपाओं की मैराथन बैठक में अलग मुद्दों पर सहमतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 



जी-20 के सामने आई हैं कई चुनौतियां
जी-20 को कोविड-19 महामारी की चुनौती, 2008 का वित्तीय संकट, ईरान के परमाणु कार्यक्रम, सीरिया के गृहयुद्ध जैसी चुनौतियों से गुजरना पड़ा है. यूक्रेन-रूस युद्ध और इसकी वजह से ग्लोबल फूड सप्लाई चेन में आई गड़बड़ी इसके सामने मौजूदा चुनौती है. यूक्रेन युद्ध की वजह से जी-20 दो खेमों में बंटा नजर आता है. एक तरफ, अमेरिका और पश्चिमी देश हैं तो दूसरी तरफ खुद रूस और चीन जैसे देश, जहां अमेरिका खुले तौर पर कह रहा है कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा, वहीं रूस की दलील है कि जी-20 आर्थिक फोरम है और इसका फोकस आर्थिक सहयोग पर ही रहना चाहिए. जिओ पॉलिटिकल और युद्ध जैसे मुद्दे को इससे अलग रखना चाहिए. 

साझा बयान पर आम सहमति बनाने की कोशिश 
भारत ने जी-20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम या One Earth, One family, One future रखी है. जी-20 देशों के आपसी सहयोग पर जोर के साथ-साथ जी-20 फोरम पर ग्लोबल साउथ के देशों के हितों की बात को भी उठाया है. यूक्रेन युद्ध की खींचतान और चुनौतियों के बीच भारत ने डेवलपमेंटल एजेंडे को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है. यहां दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली शिखर बैठक में जी-20 साझा बयान पर आम सहमति बने इसकी पुरजोर कोशिश की जा रही है. 

G-20 की थीम क्या हैं?

भारत के राष्ट्रीय ध्वज को बनाने वाले तीन रंग-भगवा, सफेद और हरा - G-20  की थीम के आधार के रूप में काम करते हैं। G20 लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में "भारत" शब्द है। वसुधैव कुटुंबकम, या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, जी-20 की थीम हैं।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!